शतक ठोकते ही तरवारबाजी की सर जडेजा ने, ब्राड ने लुटाए एक ओवर में 35 रन, भारत की पहली पारी हुई 416 पर समाप्त - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

शतक ठोकते ही तरवारबाजी की सर जडेजा ने, ब्राड ने लुटाए एक ओवर में 35 रन, भारत की पहली पारी हुई 416 पर समाप्त

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी टीम के लिए बेस्ट परफॉमेंस दिया और भारत के पांच विकेट चटकाए. वहीं ब्राड ने 18 ओवर में एक विकेट ही ले पाए.

भारत ने जहां अपने खेल को पहले दिन खत्म किया था, आज वहीं से शुरू किया. जडेजा और शमी ने दूसरे दिन का आगाज अपने तेज बल्लेबाजी से की और उसको फॉलो-थ्रू किया बुमराह ने. उन्होंने इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन चुराए, जोकि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सहसे महंगा ओवर हो गया. भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेटखोकर 416 रन बनाए.
1656760395 1
सर जडेजा 194 गेंदो में 104 रन की पारी खेली, वहीं बुमराह महज 16 गेंदो में ताबड़तोड़ 31 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 छक्के औऱ 4 चौके लगाए. मोहम्मद शमी ने भी 31 गेदों में 16 रन की अच्छी पारी खेली. जडेजा ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया फिर दर्शकों को तलवारबाजी भी दिखाई. 
1656760402 3
अब सबकी निगाह भारत की गेंदबाजी पर होगी, क्योंकि बल्लेबाजो ने अपना काम पूरा किया. हालांकि भारत के मुख्य बल्लेबाज का दमखम नहीं दिखा पिच पर, लेकिन जिस तरह से निचले क्रम के खिलाड़ीयों ने अपना खेल दिखाया, उसकी उम्मीद इंग्लैंड के प्लेयर्स को बिलकुल भी नहीं थी. 
1656760409 4
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी टीम के लिए बेस्ट परफॉमेंस दिया और भारत के पांच विकेट चटकाए. वहीं ब्राड ने 18 ओवर में एक विकेट ही ले पाए. इसके बाद मैथ्यू पॉट्स ने 2 विकेट लिए और फिर 1-1 विकेट कप्तान स्ट्रोक्स और जो रूट ने मिलकर लिए.
1656760420 5
वहीं इंग्लैड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और टीम के एक विकेट गिर चुके हैं. बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है. इस समय तक इंग्लैंड 3 ओवर में अपने 1 विकेट खोकर 16 रन बनाए हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।