जेम्स एंडरसन ने किया बड़ा दावा, बोले - "अगर 600 रन का पीछा भी करना पड़ा, तो हम करेंगे"

जेम्स एंडरसन ने किया बड़ा दावा, बोले – “अगर 600 रन का पीछा भी करना पड़ा, तो हम करेंगे”

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को रविवार को भारत का बल्लेबाजी करने का तरीका सतर्कता भरा लगा और उन्होंने कहा कि उनकी ‘बैजबॉल’ तकनीक के खिलाफ मजबूत मेजबान टीम सुरक्षित लक्ष्य के बारे में सुनिश्चित नहीं थी।

HIGHLIGHTS

  • भारत ने दूसरे टेस्ट में दिया इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य
  • तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड 67/1
  • शुभमन गिल ने दूसरी पारी में जड़ा शतक
  • यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में खेली 209 रन की पारी
  • एंडरसन के अनुसार लक्ष्य का पीछा करेगा इंग्लैंड

Zak Crawley 1707045867417 1707045867817

भारत ने दिया 399 का लक्ष्य, इंग्लैंड 67/1

इंग्लैंड को तीसरे दिन 399 रन का लक्ष्य मिला लेकिन दोपहर के सत्र में ऐसा लग रहा था कि उन्हें इससे बड़ा लक्ष्य मिलेगा। भारत ने चाय तक छह विकेट गंवाकर 227 रन बना लिये थे जिससे उसकी कुल बढ़त 370 रन की हो गयी थी। लेकिन अंतिम सत्र में मेजबान टीम 14.3 ओवर में केवल 28 रन ही जोड़ सकी।
एंडरसन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आज उनकी घबराहट दिख रही थी, जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें नहीं पता कि कितने रन काफी होंगे। वे काफी सतर्क थे और यहां तक कि तब तक उनकी बढ़त इतनी बड़ी हो गयी थी। ’’ इंग्लैंड ने स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 67 रन बना लिये जिससे उसे 332 रन और बनाने होंगे।

1707042115 6902

600 का भी पीछा करने को तैयार इंग्लैंड

जेम्स एंडरसन ने कहा, ‘‘बीती रात कोच ब्रैंडन मैकुलम से चर्चा हुई थी कि अगर वे 600 रन का स्कोर बना लेंगे तो हम इसे कैसे हासिल करेंगे। इससे सभी को यह बहुत स्पष्ट है कि हम कल इसे करने की कोशिश करेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मैच में 180 ओवर बचे हैं और हम इसे 60 या 70 ओवर में करने की कोशिश करेंगे। हम ऐसा ही खेलते हैं और आज रात हमने देखा कि रेहान अहमद क्रीज पर जाकर अपने शॉट खेल रहा था। ’’ एंडरसन ने कहा, ‘‘कल भी कुछ अलग नहीं होगा, हम वैसा ही खेल खेलेंगे जैसा हम पिछले दो साल से खेल रहे हैं। हम जीतें या हारें, यह मायने नहीं रखता क्योंकि हम काफी प्रतिस्पर्धी हैं और प्रत्येक मैच को जीतना चाहते हैं लेकिन हम एक निश्चित तरीके से खेलना चाहते हैं। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।