Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज

Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज

Yuzvendra Chahal 200 IPL Wickets: आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने इतिहास रचा और लीग में 200 विकेटों का कीर्तिमान पूरा किया। चहल ने मुंबई इंडियंस की पारी के आठवें ओवर में मोहम्मद नबी Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंद बने, अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ा और लीग में 200 विकेट पूरे करने वाले एकमात्र गेंदबाज बन गए।

379642

इस मुकाबले से पहले युजवेंद्र चहल को 200 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ एक सफलता की जरूरत थी और उन्होंने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में यह हासिल कर ली। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने अपने करियर के 153वें मैच में विकेटों का दोहरा शतक लगाया। इस दौरान उनका औसत 21.39 का रहा है, जबकि उनका इकॉनमी रेट 7.69 का है। उन्होंने अभी तक एक बार पारी में 5 विकेट और चार बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी लेकिन उनको असली पहचान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में मिली। बेंगलुरु की टीम के लिए चहल ने अपनी फिरकी से जबरदस्त सफलता हासिल की। हालाँकि, 2022 के सीजन से पहले आरसीबी ने चौंकाते हुए चहल को रिलीज कर दिया और फिर मेगा ऑक्शन के दौरान खरीदा भी नहीं।

379065

यहाँ से Yuzvendra Chahal को राजस्थान रॉयल्स का सहारा मिला और उन्होंने टीम के लिए अपने डेब्यू सीजन में ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप अपने नाम की। चहल ने 17 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट अपने नाम किये। वहीं, 2023 के सीजन में चहल राजस्थान के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और 14 मैचों में 20.57 की औसत से 21 विकेट अपने नाम किये।

आईपीएल 2024 में Yuzvendra Chahal के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर :
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले Yuzvendra Chahal पर काफी सवाल उठ रहे थे। उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह खो दी थी और जिन मुकाबलों में वह खेले, उसमें प्रदर्शन भी काफी साधारण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।