Apple Foldable Phone : ऐपल से पहले किस कंपनी ने बनाया ऐपल जैसा फोल्डिंग फ़ोन?

Apple Foldable Phone : ऐपल से पहले किस कंपनी ने बनाया ऐपल जैसा फोल्डिंग फ़ोन?

Apple Foldable Phone

Apple Foldable Phone : ऐपल ने अभी तक ऐपल लवर्स को एक से बढ़ कर एक गैजेट्स दिए हैं लेकिन बात जब फोल्डिंग फ़ोन की आये तो ऐपल का कही नाम नहीं आता क्योकि ऐपल ने अभी तक अपना फोल्डिंग फोन लॉन्च नहीं किया है। हालांकि कुछ बड़ी कंपनियां ऐपल जैसे डिज़ाइन का फ़ोन (Apple Foldable Phone) भारतीय बाजारों में निकाल चुकी हैं। ऐसे ही एक कम्पनी ने अब ऐपल का फोल्डिंग फ़ोन लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं BlackZone BZ Fold की, आइए जानते हैं इस फोल्डिंग फोन की डिटेल्स।

Untitled Project 61 1

बाजार में आया ऐपल का फोल्डिंग फ़ोन

ऐपल लवर्स को ऐपल से जुड़े हर गैजेट का इंतज़ार रहता है, क्या आप भी ऐपल के फोल्डिंग फ़ोन का इंतज़ार कर रहे हैं? ऐपल कंपनी द्वारा अभी तक फोल्डिंग फ़ोन लॉन्च (Apple Foldable Phone) होने के डेट की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मार्किट में आज भी ऐसे कई फ़ोन की बिक्री हो रही हैं जो बिलकुल ऐपल की कॉपी है। ऐसा ही एक फोल्डिंग फोन भारतीय बाजार में भी बिक रहा है। BlackZone नाम की एक कंपनी ने मार्केट में ऐसा फोन लॉन्च (Apple Foldable Phone) कर दिया है। ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे आप 4 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। साथ ही इसका कैमरा मॉड्यूल काफी हद तक iPhone 15 Pro से प्रेरित है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।

Untitled Project 62

क्या हैं स्पेसिफिसेशन्स?

इस हैंडसेट का नाम BlackZone BZ Fold है, (Apple Foldable Phone) जो एक फीचर फोन है। यानी इसमें आपको स्मार्टफोन वाली टच स्क्रीन और दूसरे फीचर्स नहीं मिलेंगे। हां, फोन पीछे से iPhone के प्रो मॉडल जैसा ही लगता है। इसमें डुअल स्क्रीन मिलती है। फोन की मेन स्क्रीन 2.4-inch की है. हैंडसेट के रियर साइड में एक छोटा डिस्प्ले मिलता है, जिसकी मदद से कॉल रिसीव कर सकते हैं और सॉन्ग चेंग कर पाएंगे। ये फोन टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 2000mAh की बैटरी दी (Apple Foldable Phone) गई है। इसमें 32GB तक मेमोरी एक्सपैंड करने का ऑप्शन मिलता ह। कंपनी 2MP का रियर कैमरा भी ऑफर करती है, जो फोटोज और वीडियो दोनों ही क्लिक कर सकता है। हां, फोटोज में रियर कैमरा मॉड्यूल ट्रिपल कैमरा जैसा लगता है।

Apple Foldable Phone
Apple Foldable Phone

क्या है कीमत?

बात अगर कीमत की की जाये तो ये फोल्डिंग फ़ोन आपको 3299 रुपए की कीमत में मिल जायेगा। इस फोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।