Melodi: On The Way To Becoming One Of The World's Most Popular Selfies,PM मोदी और इटली की PM की Selfie दुनिया की सबसे पॉपुलर सेल्फी में से एक

Melodi की Selfie ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, दुनिया की सबसे पॉपुलर Selfie में शामिल

Melodi

गूगल ट्रेंड में इन दिनों सबसे ऊपर चल रही पीएम मोदी और इटली की पीएम जियॉर्जिया मेलोनी की एक Selfie और उनका #Melodi  बता दे COP28 के दौरान क्लिक गई एक सेल्फी जिसे जियॉर्जिया मेलोनी ने ट्वीट किया था अपने x अकाउंट से , और पोस्ट के चंद मिनटों में यह इंटरनेट सेंसेशन बन गई। बता दे अब ये सेल्फी दुनिया की सबसे पॉपुलर सेल्फी को टक्कर दे रही है। और हो सकता है कहीं ये कुछ दिनों में दुनिया की सबसे 5 पॉपुलर सेल्फी में से एक हो जाये।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी की दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के दौरान ली गई सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस सेल्फी को अब तक 1.5 बिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। यह सेल्फी दुनिया की सबसे पॉपुलर सेल्फी में से एक बनने की ओर बढ़ रही है। आर्टिकल लिखने तक जियॉर्जिया की इस पोस्ट को 44.4 मिलियन बार देखा जा चूका है , जबकि इसको 72.6 हज़ार बार रिपोस्ट कर दिया गया है। और साथ ही #Melodi पुरे भारत में ट्रेंड कर रही है।

दुनिया की सबसे पॉपुलर Selfie

  1. kim kardashian की सेल्फी
    दुनिया की सबसे पॉपुलर सेल्फी को अमेरिकी टेलीविजन व्यक्तित्व और अभिनेत्री किम कार्दशियन ने लिया था। उन्होंने 2015 में ऑस्कर में यह सेल्फी ली थी। इस सेल्फी को अब तक 3.6 बिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
  2. .The Space Selfie
    2013 में में ने एक सेल्फी पोस्ट की थी जिसमे वो बाहरी स्पेस, स्पेस सूट और अन्य सभी चीजों के साथ स्पेस में घूमते दिखे।
  3. Barack Obama
    बराक ओबामा 2014 में उपराष्ट्रपति जो बिडेन की मोटरसाइकिल राइड को लोगो ने बहुत पसंद किया है , जिसमे वो दोनों बाइक पे बैठे सेल्फी लेते दिखे थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।