सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने वालों पर कसा शिकंजा - Punjab Kesari

सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने वालों पर कसा शिकंजा

CM Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में देहरादून की कोतवाली नगर और थाना राजपुर में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

अपात्र लोगों के खिलाफ सख्त रवैया

मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे अपात्र लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की धोखाधड़ी करने की हिम्मत न कर सके।

फर्जी राशन कार्ड बनवाकर उठाया गया लाभ

सरकार की योजना के अनुसार पांच लाख रुपये से कम सालाना आय वाले लोगों को ही राशन कार्ड दिए जाते हैं। लेकिन शिकायत मिलने पर पूर्ति विभाग ने जांच की तो पता चला कि कई अपात्र लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर राशन कार्ड बनवा लिए थे।

आयुष्मान योजना का भी किया गया दुरुपयोग

इन फर्जी राशन कार्डों के आधार पर ही कई लोगों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का अनुचित लाभ भी उठाया। यह स्पष्ट रूप से एक गंभीर मामला है जिसमें सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया गया।

मुकदमा दर्ज, जांच जारी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोतवाली नगर और थाना राजपुर में मुकदमे दर्ज करवाए हैं। पुलिस द्वारा इन मामलों की गहनता से जांच की जा रही है और सभी ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से लाभ उठाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।