Elephant Deaths In Jharkhand: जमशेदपुर में करंट लगने से पांच

Elephant Deaths in Jharkhand: जमशेदपुर में करंट लगने से पांच हाथियों की मौत

Elephant Deaths in Jharkhand: झारखण्ड के जमशेदपुर में बड़ा हादसा हो गया। जहां पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबांधा जंगल के पास करंट लगने से पांच हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें तीन शिशु हाथी, एक नर और एक मादा हाथी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा सोमवार रात की है, जब 33,000 वोल्ट के करेंट की चपेट में आने हाथियों की मौत हो गई।

Highlights

  • 33,000 वोल्ट के करेंट की चपेट में आने से 5 हाथियों की मौत
  • वन विभाग का आरोप-खंभों की ऊंचाई नहीं बढ़ा रहा बिजली विभाग
  • वनविभाग ने खुदाई कर नहीं हटाई मिट्टी, टीले पर चढ़ते लगा करंट

वनविभाग ने ट्रेंच की खुदाई कर नहीं हटाई मिट्टी
आसपास के गाँवों के लोग जब सूखी लकडियां और पत्ते लाने के लिए जंगल में गये। उन्होंने जंगल में मरे हुए हाथियों को देखा और उनकी तस्वीरें खींच कर लाए और वन विभाग को जानकरी दी। दरअसल, ऊपरबांधा जंगल में मात्र 11 फीट की ऊंचाई से 33,000 वोल्ट का तार गुजरा है। वन विभाग ने कुछ दिन पहले ही जंगल में ट्रेंच की खुदाई की है और मिट्टी का टीला बगल में ही पड़ा रहने दिया। हाथी यहां से गुजर रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि रास्ता पार करने के एक हाथी मिट्टी के टीले पर चढ़ा तो ऊपर से गुजर रहे 33,000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया।

वन विभाग का बिजली विभाग
साथ-साथ चल रहे बाकी हाथी भी उसके संपर्क में आने से जान गंवा बैठे। इसी महीने पूर्वी सिंहभूम में करंट लगने से दो अन्य हाथियों की मौत हो गई थी। वन विभाग का कहना है कि बार-बार की शिकायत के बावजूद बिजली विभाग हाथियों के विचरण वाले इलाकों में बिजली के खंभों की ऊंचाई नहीं बढ़ा रहा है।

https://www.punjabkesari.com/world-news/big-success-of-agricultural-scientists-of-chaina-new-variety-of-paddy-ready/

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 15 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।