फर्जी ID पर भारतीय सिम विदेश भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश, STF ने नोएडा से किया गिरफ्तार Noida STF Arrested A Member Of The Gang Who Sent Indian SIM Abroad On Fake ID

फर्जी ID पर भारतीय सिम विदेश भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश, STF ने नोएडा से किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (STF) ने फर्जी ID पर भारतीय मोबाइल फोन सिम की विदेशों में आपूर्ति करने के आरोप में नेपाल के एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि STF ने आरोपी के पास से 33 सिम, दो नेपाली पासपोर्ट और दो मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि वह फर्जी आईडी पर सिम चालू कर थाइलैंड, नेपाल और कंबोडिया में उसकी आपूर्ति करने वाले गिरोह का सदस्य है।

  • STF ने फर्जी ID पर सिम की विदेशों में आपूर्ति करने के आरोपी को पकड़ा है
  • आरोपी के पास 33 सिम, दो नेपाली पासपोर्ट, दो मोबाइल फोन बरामद हुए
  • विदेशों में बैठे अपराधी भारत समेत अन्य देशों के नागरिकों के साथ भी ठगी करते थे

आरोपी की हुई पहचान

crime1 1

STF की नोएडा इकाई के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि फर्जी आईडी पर जारी सिम की मदद से विदेशों में बैठे अपराधी भारत समेत दुनिया के अन्य देशों के नागरिकों के साथ ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान नेपाल के सोलुखुंब जिला निवासी सुनील खड़का के रूप में की गयी है।

सूचना मिलने पर पुलिस हुई सतर्क

HANDCUFFS1 2

STF के अधिकारियों के मुताबिक, बीते दिनों ऐसी सूचना मिली थी कि दिल्ली-NCR में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो भारत में फर्जी पते पर सिम लेता है और उसे कुछ डॉलर में विदेश में बैठे साइबर ठगों को दे देता है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी सिम नेपाल के रास्ते भेजता था। नेपाल में गिरोह के कई सदस्य सक्रिय हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 18 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।