कनाडा : खालिस्तानियों ने किया तिरंगे का अपमान, तनाव व्याप्त, पुलिस तैनात - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

कनाडा : खालिस्तानियों ने किया तिरंगे का अपमान, तनाव व्याप्त, पुलिस तैनात

कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तान समर्थक उग्र हो रहे हैं , वह आए दिन कनाडा की धरा पर तिरंगा का अपमान करते रहते हैं, भारत सरकार की शिकायत के बावजूद कनाडा में खालिस्तानी उबल रहे हैं। एक मौके ऐसा आया जब हिंदुस्तान प्रेमी खालिस्तानियों के आगे अपना उत्तेजक रोष प्रकट करने लगे, जिस कारण वंहा का माहौल तनाव में व्याप्त हो गया।

कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तान समर्थक उग्र हो रहे हैं , वह आए दिन कनाडा की धरा पर तिरंगा का अपमान करते रहते हैं, भारत सरकार की शिकायत के बावजूद कनाडा में खालिस्तानी उबल रहे हैं। एक मौके ऐसा आया जब हिंदुस्तान प्रेमी खालिस्तानियों के आगे अपना उत्तेजक रोष प्रकट करने लगे, जिस कारण वंहा का माहौल तनाव में व्याप्त हो गया।  
खालिस्तान समर्थन खालिस्तान के समर्थक में नारेबाजी कर रहे थे , वही भारत प्रेमी लोग अपने देश के प्रति प्रेम को उज्जवलित करते हुए भारत माता का उद्घोष कर रहे थे। दरअसल खालिस्तान समर्थक ब्रैंप्टन शहर में बंदी छोड़ दिवस की रात खालिस्तानी झंडे लेकर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे, जिसके विपरीत भारतप्रेमी लोग भी कारों में भरकर तिरंगे के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।  
कनाडा के बवाल की तस्वीर।
तिरंगा कुचलने पर भारतप्रेमियों ने किया रोष प्रकट 
खालिस्तान समर्थकों ने भारतप्रेमियों की गाड़ी से तिरंगा उतारकर उसे अपने पैरों तले रौंद दिया , जिसके बाद भारत व खालिस्तान प्रेमी आमने -सामने आ गए । इस घटना के होने पर खालिस्तान समर्थक व भारतप्रेमियों के बीच रोष प्रकट हो गया हैं । 
आपको बता दे की खालिस्तान समर्थक भारत प्रेमियों के साथ कनाडा की धरा पर दुर्व्यहार करते रहते हैं , भारत सरकार इसको लेकर अपनी शिकायत भी दर्ज करा चुकी हैं , पूर्व में कई पंजाब में कई बम धमाकों  में खालिस्तान का सीधा हाथ रहा हैं, खालिस्तान समर्थक लगातार पंजाब में हिंसा भड़काने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + fifteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।