सोशल मीडिया के जरिये नफरत फैलाने वाले अभियानों को रोकने के लिए गंभीरता से काम कर रही है सरकार : राजीव चंद्रशेखर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

सोशल मीडिया के जरिये नफरत फैलाने वाले अभियानों को रोकने के लिए गंभीरता से काम कर रही है सरकार : राजीव चंद्रशेखर

सोशल मीडिया के जरिये नफरत फैलाने वाले अभियानों को रोकने और इनके खिलाफ कदम उठाने के लिए सरकार सक्रियता से काम कर रही है।

सोशल मीडिया के जरिये नफरत फैलाने वाले अभियानों को रोकने और इनके खिलाफ कदम उठाने के लिए सरकार सक्रियता से काम कर रही है। इसके साथ ही सरकार ने कहा कि वह आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए सोशल मीडिया मंचों को निर्देश भी दे सकती है।
लोकसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि विभिन्न ऐप और सोशल मीडिया पोर्टल पर चलने वाले नफरत भरे अभियानों की समस्या पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। 
1648633205 rajeev
उन्होंने कहा कि मंत्रालय के पास यह शक्ति है कि वह सोशल मीडिया मंच को निर्देश देकर आपत्तिजनक सामग्री को अकाउंट से हटाने को कह सकती है। चंद्रशेखर ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है और जैसे-जैसे इंटरनेट और तकनीक बढ़ी है, उपभोक्ता को नुकसान, अपराध और फर्जी खबरों जैसी गतिविधियां भी बढ़ी हैं।
राज्य मंत्री ने कहा कि फरवरी में सरकार की ओर से जारी की गई दिशानिर्देश में यह स्पष्ट लिखा है कि अगर कोई सोशल मीडिया का दुरुपयोग करता है, तो उस सोशल मीडिया मंच को चलाने वाले की जिम्मेदारी बनती है कि वह पता लगाए कि यह किसने किया है और कहां से किया है। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल यह विषय कोर्ट के विचाराधीन है, क्योंकि व्हाट्सएप ने इसे दिल्ली दिल्ली हाई में चुनौती दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 16 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।