भारत में एक दिन में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए केस, 24 मरीजों की मौत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

भारत में एक दिन में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए केस, 24 मरीजों की मौत

देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 16 हज़ार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,43,989 रह गयी है।

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 16 हज़ार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,43,989 रह गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,464 नए केस दर्ज होने के बाद देश में संक्रमितों का अब तक का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,40,36,275 हो गया है। वहीं इस दौरान हुई 24 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,396 पहुंच गया है।

LPG Price Today: आम आदमी को महंगाई से राहत, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए कीमत

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव केस की संख्या में गिरावट हो रही है। मौजूदा समय में एक्टिव केस घटकर 1,43,989 रह गए हैं। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 4,33,65,890 हो गई है। बात करें देशव्यापी टीकाकरण कि तो देश में अब तक एंटी कोविड वैक्सीन की 2,04,34,03,676 डोज़ दी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 18 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।