Mother Dairy: मडर डेयरी ने फिर दिया आम आदमी को झटका! दूध में बढ़ाए इतने रूपये, नई दरें सोमवार से होंगी लागू - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Mother Dairy: मडर डेयरी ने फिर दिया आम आदमी को झटका! दूध में बढ़ाए इतने रूपये, नई दरें सोमवार से होंगी लागू

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध का दाम एक रुपये प्रति लीटर और टोकन वाले दूध का दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है। नई दरें सोमवार से लागू होंगी।

Mother Dairy Latest Price 2022:  आम आदमी की जेब में फिर एक बार महंगाई ने जोरदार झटका दे दिया है। मदर डेयरी  ने राजधानी में फुल क्रमी दूध के दामों में एक रूपये की भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। साथ ही टोकन वाले दूध में भी दो रूपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। आपकों बता दें कि मदय डेयरी ने यह दाम इस साल में चौथी बार बढ़ाए है। नई रेट की दरें सोमवार से लागू हो जाएगी। 
मदर डेयरी ने दूध में बढ़ाए एक रूपये 
मदर डेयरी ने कहा कि लागत बढ़ने के चलते उसने यह वृद्धि की है। दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करने वाली मदर डेयरी ने इस साल दूध की कीमतों में चौथी बार बढ़ोतरी की है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम एक रुपये बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं। हालांकि, आधा लीटर के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टोकन वाले दूध की कीमत सोमवार से 50 रुपये प्रति लीटर होगी। अभी यह 48 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकता है।
Amul के बाद अब मदर डेयरी ने भी महंगा किया दूध, आज से ये होंगे नए दाम - Mother  Dairy hikes milk prices by up to Rs 2 a litre from 25
आम आदमी की जेब में फिर एक बार महंगाई का जोरदार अटैक
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी घरेलू बजट को प्रभावित करेगी, क्योंकि इस वक्त खाद्य मुद्रास्फीति पहले ही काफी अधिक है। मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए डेयरी किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस साल डेयरी उद्योग में दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर देखा जा रहा है।’’ कंपनी ने कहा कि कच्चे दूध की उपलब्धता चारे की बढ़ती लागत और अनिश्चित मानसून के कारण प्रभावित हुई है। मदर डेयरी ने कहा कि इसके अलावा प्रसंस्कृत दूध की मांग काफी बढ़ गई है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘त्योहारी मौसम के बाद भी मांग-आपूर्ति में अंतर के कारण कच्चे दूध की कीमतों में मजबूती आई है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।