नर्मदा घाटी परियोजना टनल धंसी , 6 मजदूर फंसे , बचाव कार्य जारी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

नर्मदा घाटी परियोजना टनल धंसी , 6 मजदूर फंसे , बचाव कार्य जारी

एमपी के कटनी जनपद में शनिवार शाम निर्माणधीन टनल अचानक धंस गई। कटनी में नर्मदा परियोजना के तहत टनल का निर्माण किया जा रहा हैं। जिसके धंस जाने से उसमें काम करने वाले कई मजदूर फंस गए हैं।

एमपी के कटनी जनपद में शनिवार शाम  निर्माणधीन टनल अचानक धंस गई।  कटनी में नर्मदा परियोजना के तहत टनल का निर्माण किया जा रहा हैं। जिसके धंस जाने से उसमें काम करने वाले कई मजदूर फंस गए हैं।  सूचना मिलने के तुरंत बाद एनडीआरएफ की टीम फंसे लोगों का रेस्कयू करने मौके पर पहुंच चुकी हैं।  इस गंभीर हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले के डीएम से सीधे बात की हैं।  
बताया जा रहा हैं कि  जानकारी के मुताबिक घटना कटनी जिले के स्लीमनाबाद की है. बताया जाता है कि स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना के तहत नदी के दाएं तट पर टनल बनाने का काम चल रहा था. नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध से बाणसागर तक अंडरग्राउंड टनल बनाने के काम के दौरान मिट्टी धंस गई जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर फंस गए।  
तीन मजदूरों को एनडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैंं कि रात होने की वजह से रेस्कयू ऑपरेशन  में देरी चल रही हैं। आंशिक रूप से टनल में फंसे लोगों के लिए एनडीआरएफ ने रेस्कयू जारी कर रखा हैं। अभी तक तीन लोगों को एनडीआरएफ के जवानों मे कुशल रूप से टनल के अंदर से निकाल लिया हैं। घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. टनल में फंसे छह मजदूरों को निकालने के लिए शाफ्ट बनाकर रेस्कयू ऑपरेशन कार्य किया जा रहा हैं।  
मुख्यमंत्री ने  डीएम से ली हादसे की जानकारी 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्लीमनाबाद में हुई घटना का संज्ञान लिया है।  उन्होंने कटनी के जिलाधिकारी से फोन पर बात कर घटना के संबंध में जानकारी ली।  घायलों के संबंध उपचार के निर्देश दिए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।