केंद्र बनाए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर राष्ट्रीय नीति और इसे गुजरात-दिल्ली में लागू करें, शिवसेना की सरकार से मांग - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

केंद्र बनाए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर राष्ट्रीय नीति और इसे गुजरात-दिल्ली में लागू करें, शिवसेना की सरकार से मांग

शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर वह राष्ट्रीय नीति बनाएं और इसे गुजरात-दिल्ली में सबसे पहले लागू करें।

देश में पिछले काफी दिनों से लाउडस्पीकर का विवाद गहराया हुआ है। कई राज्यों में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर काफी बवाल मचा, जो अभी भी जारी है। ऐसे में शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर वह राष्ट्रीय नीति बनाएं और इसे गुजरात-दिल्ली में सबसे पहले लागू करें। राउत ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रीय नीति बनायें और भाजपा शासित राज्यों में इसे सबसे पहले लागू करें।  
राज ठाकरे ने की थी लाउडस्पीकर हटाने की मांग 
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र की मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर को हटाने की मांग की थी। इसके बाद से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का मुद्दा गरमा गया। राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपनी पार्टी की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वह लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर एक राष्ट्रीय नीति बनायें और इसे सबसे पहले बिहार, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों में लागू करें।’’  

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई को केन्द्रीय मंत्री नकवी ने नकारा, कही ये बात

गुजरात और यूपी से अब तक लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए 
उन्होंने कहा कि इसके बाद शिवसेना स्वाभाविक रूप से इस नीति का पालन करेगी क्योंकि यह देश के कानून का पालन करने के लिए बाध्य है। राउत ने आगे कहा, ‘‘आप के लोग लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर विवाद उत्पन्न कर रहे हैं, इसलिए एक राष्ट्रीय नीति की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि गुजरात और उत्तर प्रदेश में अब तक लाउडस्पीकर नहीं हाटाये गये हैं। 
राउत ने कहा कि केंद्र सरकार ने गोवध पर प्रतिबंध को लेकर एक राष्ट्रीय नीति बनाई थी, लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों और गोवा को छूट दे दी गई क्योंकि इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने गोबध पर प्रतिबंध का विरोध किया था। उन्होंने पूछा कि इस बारे में राष्ट्रीय नीति कहां है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।