गुजरात चुनाव में शामिल नहीं होंगे शशि थरुर ,कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

गुजरात चुनाव में शामिल नहीं होंगे शशि थरुर ,कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले पार्टी सांसद शशि थरूर का नाम इस लिस्ट से गायब है। वहीं आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम भी लिस्ट में नहीं हैं। बता दें कि शर्मा, थरूर और तिवारी तीनों ही कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के सदस्य रहे हैं। इस ग्रुप के सदस्यों ने 2020 में एक खत लिखकर पार्टी में बदलाव की मांग की थी।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में सोनिया, राहुल, प्रियंका समेत  पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी जगह दी गई है लेकिन इस लिस्ट में कई वरिष्ठ नेताओं के नाम नहीं हैं जिनको लेकर चर्चा तेज हो गई है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले पार्टी सांसद शशि थरूर का नाम इस लिस्ट से गायब है। वहीं आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम भी लिस्ट में नहीं हैं। बता दें कि शर्मा, थरूर और तिवारी तीनों ही कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के सदस्य रहे हैं। इस ग्रुप के सदस्यों ने 2020 में एक खत लिखकर पार्टी में बदलाव की मांग की थी। बता दें थरूर ने गांधी परिवार के करीबी कैंडिडेट मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और अब थरुर को गुजरात चुनाव से बाहर कर दिया गया है थरुर कांग्रेस के जानेमाने नेता है लेकिन अब उन्हें धीरे धीरे दर किनार किया जा रहा है।
पिछले चुनाव में किया था बेहतर प्रदर्शन
बता दें  भाजपा शासित राज्य गुजरात में  एक और पांच दिसंबर वोटिंग होगी
। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। बीते चुनावों में हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी जैसे युवा नेताओं के दम पर कांग्रेस ने गुजरात में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन अब हार्दिक और अल्पेश पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी के खेमे से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि जिग्नेश अब भी कांग्रेस के साथ बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।