UP : दंगाइयों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई को लेकर SC में याचिका, आज होगी सुनवाई - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

UP : दंगाइयों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई को लेकर SC में याचिका, आज होगी सुनवाई

उत्तर प्रदेश में हुए दंगों के आरोपियों की संपत्ति पर चले रहे बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

उत्तर प्रदेश में हुए दंगों के आरोपियों की संपत्ति पर चले रहे बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने यूपी और में बुलडोजर से हो रही कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिकाएं दायर की है। इसके अलावा दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा में हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी याचिका दाखिल की गई है। जिसकी सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी।  
गलत पाए जाने वाले अधिकारियों पर होनी चाहिए कार्रवाई
खबरों के मुताबिक जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका में मांग की है कि, वह यूपी सरकार को आदेश दें कि इस तरह की कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए। इसके अलावा याचिका में यह भी मांग की गई है कि, अब तक जो बुलडोजर चलाए गए हैं उसमें गलत पाए जाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि, इस मामले की सुनवाई जस्टिस ए एस बोपन्‍ना और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच सुनवाई करेगी।
1655352112 sc
पुलिस ने अब तक 300 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने याचिका में कहा है कि यूपी सरकार द्वारा अधिनियमित कानून और नगर पालिका कानूनों के उल्‍लंघन में ध्‍वस्‍त किए गए घरों के लिए जिम्‍मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि, प्रदेश में कई जिलों में हिंसा हुई थी जिसमें पुलिस ने अब तक 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश के लिए पोस्टर चस्पा किए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + fifteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।