Weather Update: ठंड से दिल्ली को मिली मामूली राहत तो UP समेत इन राज्यों में अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Weather Update: ठंड से दिल्ली को मिली मामूली राहत तो UP समेत इन राज्यों में अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम

देश की राजधानी दिल्ली में कल धूप निकलने से लोगों को काफी राहत मिली। यहां पिछले कुछ दिनों से शीतलहर और बारिश ने कंपकंपी वाली ठंड बढ़ा दी थी।

देश की राजधानी दिल्ली में कल धूप निकलने से लोगों को काफी राहत मिली। यहां पिछले कुछ दिनों से शीतलहर और बारिश ने कंपकंपी वाली ठंड बढ़ा दी थी। वहीं  उत्तर भारत के कई राज्यों में भी पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्य में लोगों को बेहाल कर देने वाली सर्दी से राहत मिलेगी।  
ठिठुरन वाली सर्दी का सबसे बड़ा कारण 
आईएमडी ने बताया कि ठिठुरन वाली सर्दी का सबसे बड़ा कारण पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी है। विभाग ने कहा कि अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। इतना ही नहीं पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय लोगों को घने कोहरे का भी सामना करना पड़ सकता है। कोहरे के कारण विजिविलिटी कम होती है और आवाजाही में भी परेशानी होती है। वहीं आने वाली ठंड को देखते हुए यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान के अनुसार कई जिलों में तापमान 3 डिग्री तक जा सकता है। 
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना 
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल, असम और अन्य क्षेत्रों में बारिश का अनुमान लगाया है. 2 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि 3 फरवरी को जम्मू, कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 
वहीं 31 जनवरी से 2 फरवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड-मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा में छिटपुट से मध्यम वर्षा हो सकती है। विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु के पुदुचेरी,कराइकल और केरल के माहे के अलग-अलग क्षेत्र में हल्की बारिश और उसके बाद शुष्क मौसम की संभावना है। 
बिहार भी ठंड से बेहाल 
बिहार में ठंड की स्थिति लगातार बनी हुई है। पर्वतीय प्रदशों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं का प्रवाह होने से अधिकतर शहरों का न्यूनतम पारा काफी नीचे आया है। बिहार के आठ शहरों का न्यूनतम तापमान जम्मू से नीचे आ गया है। जम्मू का न्यूनतम तापमान शनिवार को 6.9 डिग्री रहा जबकि बिहार के प्रमुख शहरों में गया 6.6 डिग्री, शेखपुरा 6.6 डिग्री, गोपालगंज 6.6 डिग्री, नवादा 6.4 डिग्री, पूसा 6.3 डिग्री, सबौर 6.2 डिग्री, खगड़िया 6.1 डिग्री, बांका 6.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।