यूपी सरकार का बड़ा फैसला 2023 पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द

यूपी सरकार का बड़ा फैसला 2023 पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ था। विपक्षी राजनीतिक दलों ने इस मामले पर बीजेपी सरकार को कई मंचो से घेरा। राहुल गांधी से लेकर सभी विपक्ष के नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया। अगले छह महीने में दोबारा परीक्षा होगी।

आगामी छह माह के भीतर ही पुन: परीक्षा
नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित
48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल

भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय

upp pariksha

यूपी सरकार ने नागरिक पुलिस सिपाही पदों में भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी छह माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

17 और 18 फरवरी को प्रदेशभर में परीक्षा आयोजित

upp police

युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है। यूपी पुलिस सिपाही पद पर कुल 60,244 रिक्तियों को भरने के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेशभर में परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 19 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।