उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव पर राजभर ने कसा तंज, कहा - साढ़े चार साल खेलेंगे लूडो और चाहिए सत्ता - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव पर राजभर ने कसा तंज, कहा – साढ़े चार साल खेलेंगे लूडो और चाहिए सत्ता

ओम प्रकाश राजभर सुभासपा का 20वां स्थापना दिवस मना रहे है। जिस वजह से उनके नेतृत्व में यात्रा निकाली जा रही है।

ओम प्रकाश राजभर सुभासपा का  20वां स्थापना दिवस मना रहे है। जिस वजह से उनके नेतृत्व में यात्रा निकाली जा रही है। उन्हें देखने के लिए जनता की काफी भीड़ भी इकठ्ठा हो रही है। अपने यात्रा के दौरान राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। 
अखिलेश यादव के रणनीति का हुए शिकार : राजभर 
एक रिपोर्ट के अनुसार राजभर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव ने हम लोगों के साथ धोखा किया है। हमें विधानसभा चुनाव में डमी उम्मीदवार दिए गए थे, ताकि हम सीटें हार जाए। हम सीट जीत सकते थे, लेकिन अखिलेश यादव के रणनीति का शिकार हो गए। हम उनसे भिड़ने के लिए तैयार है। हमें दो-दो हाथ करने में कोई कठिनाई नहीं है। अखिलेश यादव चाहते थे कि हमें जो भी सीट मिले हम उसपर हार जाए। ‘
इसी के साथ राजभर ने अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा, ‘हम उन्हें बता देना चाहते है कि हम दोस्ती निभाना जानते है, लेकिन जब दोस्ती तोड़ते हैं तो दुश्मनी भी मजबूती से निभाते हैं। इसलिए हमारी बात को ध्यान से वो सुन ले तो बेहतर है। ‘
सपा पर राजभर ने लगाया आरोप 
वही, जब मीडिया द्वारा राजभर से सवाल किया गया कि अखिलेश ने बीजेपी को झूठी पार्टी बताई है तो इसपर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी ?तो इस पर राजभर ने कहा, ‘ सपा कौन सी अच्छी पार्टी है। आजमगढ़ में गुड्डू जमाली को पार्टी ज्वाइन कराई लेकिन उनको टिकट नहीं दिया। अखिलेश कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। ये कहते कुछ और है करते कुछ और ही है। ‘ 
हम आपको बता दें, अखिलेश ने भाजपा और चुनाव आयोग पर मुस्लिम- यादव वोट लिस्ट से हटाने का आरोप लगाया था, जिसपर जवाब देते हुए राजभर ने कहा, ‘ जब ये सब हो रहा था तो ये लोग कहाँ थे ? जनता के बीच और टीवी पर आकर बोलना अलग बात है। उस समय क्या सो रहे थे। 5 साल में से साढ़े चार साल लूडो खेलेंगे और 6 महीने में आकर सत्ता पाओगे। जनता बेवक़ूफ़ नहीं है। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।