Air Pollution से निपटने के लिए कारगार है कृत्रिम बारिश! जानिए क्या है क्लाउड सीडिंग? - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Air Pollution से निपटने के लिए कारगार है कृत्रिम बारिश! जानिए क्या है क्लाउड सीडिंग?

SMOG 1 1
दिल्ली NCR में लगातार बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है।
SMOG 5
इसके चलते रविवार शाम से दिल्ली में ग्रैप के चौथे चरण को लागू कर दिया है।
Untitled Project 114
ऐसे में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग यानी की कृत्रिम बारिश भी कराई जाती है।
2018
दिल्ली में 2018 में इसके जरिए प्रदूषण कम करने की योजना बनाई गई थी। आइए जानते हैं, कृत्रिम बारिश कैसे कराई जाती है।
CLOUDD
बता दें, इस प्रक्रिया में एयरक्राफ्ट की मदद से आसमान में सिल्वर आयोडाइड का छिड़काव किया जाता है।
artificaLLO
यह जैसे ही हवा और आसमान में मौजूद बादलों के संपर्क में आते है, वैसे ही तेज गति से बादल बनने लगते हैं
artifical
इन्हीं बादलों के कारण बारिश होती है, इसे क्लाउड सीडिंग भी कहते हैं।
artifiacaol
सिल्वर आयोडाइड बर्फ की तरह ही होती है और इससे नमी वाले बादलों में पानी की मात्रा बढ़ जाती है और फिर बारिश होती है।
Untitled Project 1 14
इसे अत्यधिक सूखाग्रत क्षेत्र और प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।