Bihar: कल सर पर सेहरा बंधने को था तैयार, और आज अपनों ने ही लेली दूल्हे की जान, जानिए पूरा किस्सा? - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Bihar: कल सर पर सेहरा बंधने को था तैयार, और आज अपनों ने ही लेली दूल्हे की जान, जानिए पूरा किस्सा?

हाल ही में बिहार के आरा से एक हादसा सामने आया जिसमे खुद अपनों ने ही अपने घर के एक व्यक्ति की जान ले ली जिसके पहले अगले ही दिन उस व्यक्ति की शादी भी होने जा रही थी तो जानिए क्या हैं पूरी खबर।

आरा में जमीन विवाद में चाचा, बुआ और चचेरे भाई ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। अगले ही दिन उसके सिर पर सेहरा बंधने वाला था। लेकिन, जमीन के विवाद में दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के 24 घंटे पहले ही अपनों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर दूल्हे की हत्या कर दी. 
1684390690 01 05 2023 hanging dead body found 23399935
पेशे से शिक्षक 34 वर्षीय मनीष कुमार सिंह शाहपुर प्रखंड के ईश्वरपुरा निवासी सेवानिवृत्त एसआई सोपाल सिंह के पुत्र थे. पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल आरा में पोस्टमार्टम कराया गया। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे जमीन विवाद का मामला मान रही है।
1684390696 03b9af47 a5a4 47b0 b8e7 82223dcccfde
मामले में आरोपी चाचा-चाची और चचेरा भाई फरार बताया जा रहा है. पुलिस चारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनीष कुमार सिंह डीएवी स्कूल शाहपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. 
1684390724 14 05 2023 woman beaten to death 23412004
वर्तमान में पूरा परिवार नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर में रह रहा था। 12 मई को परिवार के सदस्यों ने खुशी-खुशी हल्दी की रस्म पूरी की। उसकी शादी 15 मई को पीरो अनुमंडल के पचमा गांव में होनी थी, लेकिन शादी से 24 घंटे पहले शनिवार की रात जमीन विवाद को लेकर पारिवारिक झगड़ा हो गया.
1684390705 tet 3
परिजनों का आरोप है कि मृतका के चाचा-चाची, चचेरा भाई, भतीजा समेत चार लोगों ने दूल्हे को घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। इस बाबत नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।