खालिस्तान समर्थक कट्टरवाद से निपटने के लिए ब्रिटेन भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा : ऋषि सुनक - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

खालिस्तान समर्थक कट्टरवाद से निपटने के लिए ब्रिटेन भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा : ऋषि सुनक

आतंकी कभी भी कही भी स्वीकार्य नहीं है। जब बात हो खालिस्तान की तो बहुत सी तस्वीरें एक साथ दिमाग में चलने लगती है।

आतंकी कभी भी कही भी स्वीकार्य नहीं है।  जब बात हो खालिस्तान की तो बहुत सी तस्वीरें एक साथ दिमाग में चलने लगती है।  चाहे वह तस्वीर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी की हत्या हो या फिर पंजाब में बीते दिनों में हुई हिंसा हो।  भारत में खालिस्तान आतंकियों के तार विदेश से जुड़े मिलते है जिसमे मोटे तोर पर देखा गया कुछ देशो से आतंक के लिए इन्हे धन राशि मिलती है।  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री  ऋषि सुनक ने मीडिया को दिए  इंटरव्यू में कहा कि ब्रिटेन में कट्टरवाद का कोई भी रूप स्वीकार्य नहीं है।  कहा कि खालिस्तान समर्थक कट्टरवाद से निपटने के लिए ब्रिटेन भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है.
पीएम मोदी से मेरी मुलाकात में वैश्विक चुनौतियों के बारे में 
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मेरी मुलाकात में वैश्विक चुनौतियों के बारे में और इनसे निपटने में ब्रिटेन और भारत की बड़ी भूमिका के बारे में बात करने का अवसर मिलेगा।   मेरे प्रधानमंत्री बनने पर भारतीय लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त और विनम्र थी।   ब्रिटेन-भारत संबंधों को जो चीज वास्तव में अद्वितीय बनाती है, वह हमारे देशों के बीच लिविंग ब्रिज है, जिसमें ब्रिटेन में 16 लाख प्रवासी भारतीय शामिल हैं।  
भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर बेहद गर्व
ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर बेहद गर्व है।   मेरी पत्नी भारतीय हैं और एक गौरवान्वित हिंदू होने के नाते, मेरा भारत और भारत के लोगों से हमेशा जुड़ाव रहेगा।   मुझे अपने सास-ससुर और उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है।   उन्होंने शून्य से दुनिया की सबसे सम्मानित कंपनियों में से एक बनने तक का सफर तय किया है।   जी20 समिट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के पैमाने, विविधता और असाधारण सफलताओं का मतलब है कि ये जी20 की अध्यक्षता के लिए सही समय पर सही देश है।   यूके निश्चित रूप से एक सफल जी20 शिखर सम्मेलन को प्राप्त करने में भारत के प्रयासों का समर्थन करने के लिए यहां है।  
भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर 
ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि दुनिया के सामने आने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए हम जी20 की अध्यक्षता के माध्यम से भारत के साथ मिलकर काम करेंगे।   भारत पहले से ही 10 वर्षों के भीतर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, यही कारण है कि भारत इतना महत्वपूर्ण भागीदार है।  प्रस्तावित एफटीए पर ऋषि सुनक ने कहा कि एक मॉडर्न, दूरदर्शी एफटीए हमें 2030 तक यूके-भारत व्यापार को दोगुना करने की हमारी साझा महत्वाकांक्षा के रास्ते पर मजबूती से खड़ा कर सकता है।  व्यापार समझौते से भारतीय निर्यातकों को ब्रिटेन के बाजार तक पहुंच हासिल करने में मदद मिल सकती है, जिसमें भारत के 48 मिलियन छोटे, मध्यम उद्यम भी शामिल हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।