मोरक्को में भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, 296 लोगों की मौत, 6.8 तीव्रता से ढह गईं कई इमारतें - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

मोरक्को में भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, 296 लोगों की मौत, 6.8 तीव्रता से ढह गईं कई इमारतें

अफ्रीकी देश मोरक्को में भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है।बता दें यहां धरती में हुए कंपन के बाद कई इमारतें 6.8 तीव्रता से ढह गईं। सूत्रों के मुताबिक,अब तक 296 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस दौरान प्राकतिक आपदा को लेकर देश के संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि यह बीते 120 से अधिक सालों में उत्तरी अफ्रीकी राष्ट्र के इस हिस्से में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था

अफ्रीकी देश मोरक्को में भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है।बता दें यहां धरती में हुए कंपन के बाद कई इमारतें 6.8 तीव्रता से ढह गईं। सूत्रों के मुताबिक, अब तक 296 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस दौरान प्राकतिक आपदा को लेकर देश के संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि यह बीते 120 से अधिक सालों में उत्तरी अफ्रीकी राष्ट्र के इस हिस्से में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था। बता दें कि भूकंप आने के बाद माराकेश में इमारते हिलने लगी। इससे डरकर लोग अपने-अपने मकानों से निकलकर सड़कों पर आ गए। सरकार द्वारा अब भी नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
लोगों को दोबारा भूकंप आने की आशंका 
आपको बता दें यूएसजीएस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, कि इस भूकंप का केंद्र 18.5 किमी गहराई में था जो माराकेश से लगभग 72 किमी दक्षिण-पश्चिम और एटलस पर्वतीय शहर ओकाइमेडेन से 56 किमी पश्चिम में आया। सोशल मीडिया पर इस बाबत कुछ वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं जिसमें कई इमारतें ढहती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं कई लोग शॉपिंग सेंटर, रेस्तरां और अपार्टमेंट से डर के मारे भागते और सड़कों पर इकट्ठा होते दिखाई दे रहे हैं। माराकेश में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। यहां लोगों को दोबारा भूकंप आने की आशंका है। 
घर ढहने के ज्यादातर मामले पुराने मराकेश शहर में सामने आए
भूकंप की वजह से घर ढहने के ज्यादातर मामले पुराने मराकेश शहर में सामने आए हैं।लोगों ने प्रशासन के साथ मिलकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। बड़े अपकरणों के आने का इंतजार किया जा रहा है। इस शहर में प्रसिद्ध लाल दीवार के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं, जिसमें एक हिस्से में बड़ी दरारें दिखाई दे रही हैं और कुछ हिस्से गिर गए हैं और कुछ हिस्से गिर गए हैं और मलबा सड़क पर पड़ा हुआ है। 
विनाशकारी भूकंप हाल ही में तुर्की में महसूस किया गया था
दरअसल, इससे पहले ऐसा विनाशकारी भूकंप हाल ही में तुर्की में महसूस किया गया था जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। तुर्की में 6 फरवरी 2023 की सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + nineteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।