पाकिस्तानी एयरलाइंस का दूसरा फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा में हुआ गायब

पाकिस्तानी एयरलाइंस का दूसरा फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा में हुआ गायब

पाकिस्तान की बदहाल स्थिति को देखते हुए वहां से लोग दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) का एक और फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा में लापता हो गया। वह पाकिस्तान वापसी वाली फ्लाइट में अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटा। यह हफ्तेभर में दूसरा ऐसा मामला है। इससे पहले सोमवार को पीआइए की केबिन क्रू मरियम रजा टोरंटो पहुंचने के बाद अपने होटल से गायब हो गई थीं। उन्होंने होटल रूम में एक नोट छोड़ा था, जिसमें पीआइए को धन्यवाद कहा था। ऐसा माना जा रहा है कि इसके पीछे उनका उद्देश्य कनाडा की नागरिकता प्राप्त करना है।

Highlights 

  • पाकिस्तानी एयरलाइंस का दूसरा फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा में हुआ गायब  
  • पीके-782 नंबर की फ्लाइट से टोरंटो पहुंचा  
  • गायब होने की घटना को रोकने का प्रयास 

पीके-782 नंबर की फ्लाइट से टोरंटो पहुंचा

पीआइए का फ्लाइट अटेंडेंट जिब्रान बलूच गुरुवार को पीके-782 नंबर की फ्लाइट से टोरंटो पहुंचा, लेकिन वापसी की उड़ान में अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटा। पीआइए कर्मचारियों की ओर से उसके होटल के कमरे की तलाशी ली गई, जिसके बाद उसके गायब होने की बात पता चली। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने इस घटना की पुष्टि की है।

पीआइए के प्रवक्ता ने क्या कहा?

पीआइए के प्रवक्ता ने कहा है कि फ्लाइट क्रू मेंबर के गायब होने की घटना को रोकने का प्रयास निरर्थक साबित हुआ है। विमानन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि क्रू मेंबर के पासपोर्ट अधिकारियों के पास जमा कराने के फैसले के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि जिब्रान बलूच के कनाडा में लापता होने के पीछे नागरिकता पाना उद्देश्य है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + eight =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।