तलाक के कुछ महीनों बाद ही दोबारा प्यार में पड़ गए ये टीवी सेलेब्रिटी स्टार ! - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

तलाक के कुछ महीनों बाद ही दोबारा प्यार में पड़ गए ये टीवी सेलेब्रिटी स्टार !

कुछ ऐसे सितारों – सेलेब्रिटी के बारे में बता रहे है जिनका रिश्ता टूटने के बाद जल्दी ही किसी और दामन पकड़ लिया और शादी भी कर ली।

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में लव , अफेयर और रिलेशनशिप्स बनते बिगते रहते है और बहुत काम ही ऐसे रिश्ते होते है जो अपने अंजाम तक पहुँच पाते है। लेकिन यहाँ सेलेब्रिटी लव अफेयर्स के साथ साथ शादियां टूटने के भी कई किस्से है जो बेहद हैरान कर देते है।

टीवी सेलिब्रिटीज

आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों – सेलेब्रिटी के बारे में बता रहे है जिनका रिश्ता टूटने के बाद जल्दी ही किसी और दामन पकड़ लिया और शादी भी कर ली। जी हाँ ये इंडस्ट्री ही ऐसी है जहाँ रिश्ते टूटने और बनने में ज्यादा समय नहीं लगता पर इतने कम समय में दुबारा प्यार में पड़ना चौंकाने वाला है।

सुमीत व्यास :

टीवी सेलिब्रिटीज

परमानेंट रूममेट फेम सेलेब्रिटी सुमीत व्यास ने एक्ट्रेस शिवानी तनसकसले से शादी की थी और साल 2017 में इन दोनों का तलाक हो गया।

टीवी सेलिब्रिटीज

आपको जानकार हैरानी होगी कि तलाक के 6 महीने बाद ही सुमीत ने टेलीविज़न एक्ट्रेस एकता कौल के साथ रिलेशनशिप को चुना और नवंबर में दोनों ने शादी कर ली।

रघु राम :

टीवी सेलिब्रिटीज

रोडीज़ फेम रघु राम ने साल 2006 में सुगंधा गर्ग से शादी की थी और करीब 10 साल बाद 2016 में दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया।

टीवी सेलिब्रिटीज

इस साल जनवरी में दोनों के बीच तलाक हुआ और अपने तलाक के कुछ महीने बाद ही रघु ने कन्फर्म किया कि वो सिंगर नतालया डी लुसिओ को डेट कर रहे है। दोनों ने दिसंबर महीने में शादी भी कर ली।

करण सिंह ग्रोवर :

टीवी सेलिब्रिटीज

सेलेब्रिटी करण सिंह ने सबसे पहले श्रद्धा निगम से शादी की ऑर्डर उनेक बाद जेनिफर विंगेट से , लेकिन दोनों के साथ उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चली।

टीवी सेलिब्रिटीज

जेनिफर के साथ साल 2016 में तलाक होने के बाद उन्होंने बिपाशा का दामन थामा और चंद महीने बाद उन्होंने विपाशा से शादी कर ली।

हिमेश रेशमिया :

टीवी सेलिब्रिटीज

बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने भी अपनी पहली पत्नी कोमल के साथ तलाक लेने के कुछ समय बाद ही अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोनिया कपूर से शादी कर ली थी।

कपिल शर्मा शो सीजन 2 का प्रोमो आते ही वायरल, खूब बेइज्जती करते दिखे कीकू !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + twenty =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।