गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मेट्रो और हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ायी गयी  - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मेट्रो और हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ायी गयी 

नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुये

नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुये दोनों प्रतिष्ठानों में तैनात सुरक्षा बलों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। मेट्रो और हवाईअड्डा परिसर में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 400 अतिरिक्त जवान तैनात किये गये हैं। सीआईएसएफ की ओर से बुधवार को दी गयी जानकारी के अनुसार हवाईअड्डा और मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों और सामान की बहुस्तरीय सुरक्षा जांच की जा रही है। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को देखते हुये सभी मेट्रो स्टेशनों और हवाईअड्डे पर सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर इन्हें पुख्ता किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मध्य दिल्ली स्थित परेड स्थल के आसपास मेट्रो स्टेशनों पर विशेष निगरानी को सुनिश्चित किया गया है। बहुस्तरीय सुरक्षा जांच में अधिक समय लगने के कारण मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की समस्या को देखते हुये मेट्रो प्रबंधन और हवाईअड्डा प्राधिकरण ने यात्रियों से अतिरिक्त समय साथ लेकर चलने की अपील की है। मेट्रो और हवाईअड्डा परिसर के आसपास त्वरित कार्य बल (क्यूआरटी) और आतंक रोधी दस्ते भी अतिरिक्त संख्या में तैनात किये गये हैं। इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों और हवाईअड्डे पर निगरानी बढ़ाते हुये राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवानों की भी तैनाती की गयी है। सामान्य तौर पर दिल्ली मेट्रो और हवाईअड्डे की सीआईएसएफ के पांच पांच हजार जवान तैनात होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।