बजट में दूरदृष्टि का अभाव: समीर कुमार महासेठ - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

बजट में दूरदृष्टि का अभाव: समीर कुमार महासेठ

बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार की उपेक्षा की गई है।

पटना : बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार की उपेक्षा की गई है। अमृत काल के बजट में दूर दृष्टि का अभाव है। 2047 तक यदि भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल होना है तो उसमें बिहार, बंगाल, झारखंड और उड़ीसा सहित पूर्वी राज्यों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। लेकिन देश के आम बजट में पहले की तरह पूर्वी क्षेत्र के राज्यों की भारी उपेक्षा की गई है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए किसी बड़ी योजना की घोषणा इस बजट में की गई है। निश्चित रूप से बजट में बिहार के साथ भेदभाव किया गया है। लेकिन हम बिहार का विकास अपने बल पर करने के लिए संकल्पित हैं। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा और आर्थिक रूप से मजबूत बनकर उभरेगा। केंद्र सरकार अपेक्षित सहायता नहीं देती है तो हम अपने रिसोर्सेज का प्रयोग करके बिहार के औद्योगिक ढांचे को मजबूत करेंगे और प्रदेश में निवेश आकर्षित करेंगे। बिहार के युवाओं में काफी बल है। हमारे तेजस्वी जी युवाओं की ताकत को रोजगार उपलब्ध कराकर लगातार बढ़ा रहे हैं। जब हर हाथ को काम मिलेगा, तभी देश का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।