I.N.D.I.A गठबंधन की मीटिंग के लिए दिल्ली रवाना हुए Lalu Prasad, आया गुस्सा बोले कौन हैं Modi?

I.N.D.I.A गठबंधन की मीटिंग के लिए दिल्ली रवाना हुए Lalu Prasad, आया गुस्सा बोले क्या है Modi?

Lalu Prasad Yadav

भाजपा के विरोधी दलों के गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) की बैठक मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो चुके हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले लालू प्रसाद ने मीडिया से कहा कि हमलोग कल दिल्ली में होने वाली बैठक में भाग लेने जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा को सत्ता से हटाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमलोग मिलकर लड़ेंगे और इनको हटाएंगे। इस बीच जब पत्रकारों ने लालू प्रसाद से PM Modi के बारे में सवाल किया तो वो भड़क गए।

  • लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना
  • I.N.D.I.A गठबंधन की मीटिंग में होगें शामिल
  • हमलोग मिलकर लड़ेंगे और भाजपा को हटाएंगे – लालू प्रसाद
  • कल दिल्ली मे होगी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक

‘रोज यही सवाल पूछते हो’

मीडिया से बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी। सवाल के जवाब में लालू ने कहा, ‘रोज एक्केगो (एक ही) सवाल पूछते हो। आपको सिर्फ यही सवाल आता है क्या? क्या है नरेन्द्र मोदी? आएंगे तो आएं।‘

कल होगी I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक

कल दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक होगी। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल होंगे।  इस बैठक को आगामी चुनावों की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताई जा रही है क्योंकि कल सारे दल चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार भी कल की बैठक में शामिल हो सकते हैं। वो शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

गौरतलब है कि अब तक I.N.D.I.A गठबंधन की तीन मीटिंग हुई हैं। पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में पटना में हुई थी। इसके बाद दूसरी बैठक मुंबई और तीसरी बैठक बेंगलुरू में हुई थी।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।