
Love that #Gehraiyaan put a portrait of Anisha and Deepika Padukone among the family portraits! ❤️ pic.twitter.com/SanvyoXpdY
— pari (@apparitionnow) February 10, 2022
आपको बता दे, दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ उनकी पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी युवा पीढ़ी के रिश्तों और उनकी उलझनों के बारे में है। अनन्या पांडे ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म काफी चुनौतीपूर्ण थी लेकिन बावजूद इसके उन्हें ये फिल्म करनी थी।
वह इस मौके को जाने नहीं देना चाहती थीं। उन्हें किरदार के लिए तैयारी करने में काफी वक्त और मेहनत लगी। अब फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऑडियंस को दीपिका की परफॉरमेंस बेहद पसंद आ रही है।