'कर्मा कॉलिंग' की रिलीज से पहले सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं रवीना टंडन, बेटी राशा थडानी संग किए महादेव के दर्शन

‘कर्मा कॉलिंग’ की रिलीज से पहले सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं रवीना टंडन, बेटी राशा थडानी संग किए महादेव के दर्शन

रवीना टंडन को अपनी बेटी राशा थडानी के साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा करते देखा गया। एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पर महादेव के दर्शन करते हुए की एक रील शेयर की है। रवीना टंडन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। लोग ‘कर्मा कॉलिंग’ का ट्रेलर देखने के बाद इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं राशा थडानी अपने लुक्स को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। बॉलीवुड में ‘मस्त-मस्त गर्ल’ के नाम से मशहूर रवीना टंडन इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं।

  • रवीना टंडन को अपनी बेटी राशा थडानी के साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा करते देखा गया
  • एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पर महादेव के दर्शन करते हुए की एक रील शेयर की है

रवीना टंडन ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग किए दर्शन

सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ की रिलीज से पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन बेटी राशा संग बाबा महादेव का आशीर्वाद लेने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं। इस दौरान उनकी टीम भी उनके साथ नजर आई। रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया हैं। उसमें सोमनाथ मंदिर के दर्शन करते हुए रवीना और उनकी बेटी की कई तस्वीरें हैं। वीडियो दोनों को ट्रेडिशनल लुक में देखा जा सकता है।

भक्ति में लीन हुईं रवीना टंडन

रवीना टंडन को वीडियो में साड़ी के साथ-साथ गले में हार और खुले बालों में देख सकते हैं। एक्ट्रेस का ये लुक बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं राशा थडानी पिंक कलर के सूट पहने दिख रही हैं, जिसे उन्होंने येलो दुपट्टे के साथ पेयर किया है। माथे पर महादेव के नाम का टीका लगाए पूजा करते नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर रवीना ने कैप्शन में लिखा- ‘हर हर महादेव।’

image 348489

रवीना टंडन का वर्कफ्रंट

वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ 26 जनवरी, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस वेलकम फ्रेंचाइजी के तीसरे सीक्वल ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, राजपाल यादव भी दिखाई देने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।