दानिश जेहान की पुण्यतिथि पर भावुक हुए विकास गुप्ता, शेयर किया यादगार वीडियो - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

दानिश जेहान की पुण्यतिथि पर भावुक हुए विकास गुप्ता, शेयर किया यादगार वीडियो

बिग बॉस के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता उस वक्त शो ऐस ऑफ स्पेस के होस्ट थे और उनकी दानिश जेहान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। दानिश के निधन पर विकास ने सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रया देते हुए फैंस के साथ श्रद्धांजलि दी थी।

बीते साल 2 दिसंबर, 2018 को 21 वर्षीय सोशल मीडिया सेलिब्रिटी दानिश जेहान का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। देर रात शादी से लौटते हुए उनके साथ ये हादसा हुआ और मौके पर ही दानिश ने दम तोड़ दिया था। दानिश उस वक्त रियलिटी शो ऐस ऑफ स्पेस के कंटेस्टेंट थे। 
1576840272 46692717 2323212607907296 6357936991320932352 n
बिग बॉस के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता उस वक्त शो ऐस ऑफ स्पेस के होस्ट थे और उनकी दानिश जेहान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। दानिश के निधन पर विकास ने सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रया देते हुए फैंस के साथ श्रद्धांजलि दी थी। 
1576840281 46601368 2210098212644558 930836528211427328 n
विकास गुप्ता इस समय बिग बॉस 13 के घर के अंदर हैं और उन्हें वहां मोबाइल फोन तक इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है। लेकिन, उनकी टीम ने दिवंगत सोशल मीडिया स्टार को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 
1576840294 ezgif.com webp to jpg (1)
दानिश को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए, विकास गुप्ता के इंस्टाग्राम पर शो Ace of Space से एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया। इस वीडियो में दानिश और विकास के बीच बातचीत के खूबसूरत पल देखे जा सकते है। 
1576840301 ezgif.com webp to jpg (2)
यहां पोस्ट पर एक नज़र डालें:

बता दें, विकास गुप्ता सोशल मीडिया पर दानिश की मौत की दुखद खबर शेयर करने वाले पहले लोगों में थे। दानिश की मौत को लेकर कई संदेह थे और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया था। दरअसल रियलिटी स्टार की मौत के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट को डाउन कर दिया गया था। 
1576840307 ezgif.com webp to jpg
दानिश की मौत के महीनों बाद, विकास गुप्ता ने अपने सभी फैंस को दानिश के इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में जानकारी दी थी। यह विकास ही थे , जिसने दिवंगत स्टार को श्रद्धांजलि के रूप में उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से एक्टिव करने के लिए इंस्टाग्राम से अनुरोध किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।