असम CM ने उठाया महरौली हत्याकांड का मुद्दा, 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून की मांग की - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

असम CM ने उठाया महरौली हत्याकांड का मुद्दा, ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून की मांग की

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने रविवार को पूर्वोत्तर दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार के दौरान महरौली हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए ‘‘लव जिहाद’’ के खिलाफ कड़े कानून की मांग की।

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने रविवार को पूर्वोत्तर दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार के दौरान महरौली हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए ‘‘लव जिहाद’’ के खिलाफ कड़े कानून की मांग की।
‘लव जिहाद’ एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अक्सर भारतीय जनता पार्टी और दक्षिणपंथी विचारधारा वाले हिंदू नेताओं द्वारा कथित रूप से बल या छल के माध्यम से अवैध धर्मांतरण का उल्लेख करने के लिए किया जाता है।
शर्मा ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए पूर्वोत्तर दिल्ली के घोंडा इलाके में भाजपा के ‘विजय संकल्प’ रोड शो के दौरान कहा, ‘‘ जैसा कि हम सब जानते हैं कि देश को तीन तलाक के खिलाफ कानून मिल गया है, हमें लव जिहाद के खिलाफ कानून की जरूरत है और एक समान नागरिक संहिता की भी। ’’
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को हिंदू विरोधी और भ्रष्ट नेता करार देते हुए लोगों से उन्हें वोट नहीं देने की अपील की।
शर्मा ने यह आरोप लगाया कि केजरीवाल और सिसोदिया ‘समाज में विभाजन’ के प्रतीक हैं, विकास के नहीं।
असम के मुख्यमंत्री ने महरौली हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘ आपने कुछ दिन पहले देखा था कि आफताब नामक एक शख्स ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए। लव जिहाद जिसके बारे में हम अखबारों में पढ़ते थे, अब हमारे शहरों और महानगरों तक पहुंच गया है। ’’
पुलिस के अनुसार, आफताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा वालकर (27) को कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला था और उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखे थे। इन टुकड़ों को वह कई दिनों तक आधी रात के बाद शहर में कई जगहों पर फेंकता रहा था।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम सात दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।