See The World Clearly Without Glasses : आज ही पाएं मोतियाबिंद से छुटकारा !

पाएँ चश्मे से छुटकारा एक बेहतर नजर के साथ – Best LASIK Surgery for Glass removal

Save Sight Centre क्या आपको चश्मे और कांटेक्ट लेंस से रोज परेशानियों का सामना करना पड़ता है ? अगर हाँ तो आपको LASIK Surgery जरूर करवाना चाहिए। यह एक बिना दर्द वाला लेज़र ऑपरेशन है जिससे बहुत से लोगों की नजर बेहतर हुई है और चश्मे से छुटकारा भी मिला है। सोचिये आप जैसे ही सुबह अपनी आँखे खोलें तो सब कुछ एकदम साफ़ और सही दिखाई दे बिना चश्मे को लगाए। LASIK इसी में मदद करता है लेकिन रुको, LASIK सर्जरी सभी के लिए उपयुक्त नहीं है। आइये आसान तरीके से समझे :

Lasik-surgery-dr-rajeev-jain
Image: Lasik Surgery by Dr. Rajeev Jain

सबसे पहले जानते है LASIK है क्या?

Save Sight Centre यह एक ऐसा procedure है जिसमे लेज़र (Laser ) का प्रयोग कर के कॉर्निया (Cornea ) के आकार को बदला जाता है ताकि रौशनी रौशनी की किरणे परदे पर सही छवि बना सके। कौन LASIK करवा सकता है ? यह जूते पहनने जैसा है, बस आपको सही से फिट होना चाहिए। अगर आप 18 साल या उससे बड़े है, आपके चश्मे का नंबर 1 साल से नहीं बदला है , और आँखें स्वस्थ है तो आप यह सर्जेरी करवा सकते है।
ध्यान रखें, यदि आप गर्भवती (Pregnant ) है , आँखों की कुछ बीमारी हो, या चश्मे के नंबर बहुत ज्यादा हो , तो आप LASIK के लिए उपयुक्त नहीं है।

LASIK के कुछ प्रकार निम्न है :
– Customized LASIK
– Femto LASIK ( Bladeless )
– Thin Flap LASIK
– Touchless and Flapless (Trans PRK)
Topo Guided Contour Treatment: यह आँखों की सतह को एक जैसा करके सभी अनियमितताओं (irregularities) को ठीक कर के बेहतरीन नजर पाने में मदद करता है।

Best Lasik Surgeon in Delhi
Image- Best Lasik surgeon in Delhi

सर्जरी के बाद क्या ?

Save Sight Centre जो व्यक्ति LASIK सर्जरी करवाते है वह एक दिन के बाद से ही अपने रोजमर्रा के काम बिना चश्मे के कर सकते है। इसे Refractive Surgery भी कहते है जिससे myopia (दूर का नंबर ), hyperopia (पास का नंबर), और astigmatism (Cylindrical नंबर ) को ठीक किया जा सकता है।
याद रखें , LASIK surgery दुनिया में, किसी दूसरे अंग की सर्जरी के मुकाबले सबसे सुरक्षित सर्जरी है।

Dr. Rajeev Jain Picture 1
Image- Dr. Rajeev Jain
आप नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव जैन, Director , Save Sight Centre, से परामर्श कर सकते है और 15 मिनट की सुरक्षित सर्जरी से चश्मे से छुटकारा पा सकते है।

13 वर्ष पुरे होने के अवसर पर Save Sight Centre, Adarsh Nagar, Delhi-33, पर पाएं सभी ऑपरेशन और टेस्ट्स पर 13% की छूट, 29 फ़रवरी, 2024 तक।
Call: +917873222000
Location: A-14, G. T. Karnal Road, Adarsh Nagar Metro Station, New Delhi – 110033

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।