दिल्ली: सरकार ने विकास कुमार को बनाया डीएमआरसी का नया प्रबंध निदेशक - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

दिल्ली: सरकार ने विकास कुमार को बनाया डीएमआरसी का नया प्रबंध निदेशक

दिल्ली सरकार ने विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। अगले 5 वर्षों तक प्रबंध निदेशक के तौर पर उनका कार्यकाल रहेगा।

दिल्ली सरकार ने विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। अगले 5 वर्षों तक प्रबंध निदेशक के तौर पर उनका कार्यकाल रहेगा। वहीं अभी के प्रबंध निदेशक डॉ मंगू सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इससे पहले कई बार उनकी सेवाओं का विस्तार किया गया था। दरअसल कुछ दिनों पहले दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक पद के लिए आवेदन मांगा था। इस पद के लिए 20 से अधिक नामों का चयन हुआ और योग्यता और अनुभवों के आधार पर निदेशक विकास कुमार का नाम चयन समिति ने तय कर, इसे मंजूरी के लिए भेज दिया।
दिल्ली सरकार के साथ ही केंद्र सरकार ने भी दी मंजूरी 
चयन समिति में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित एक और सदस्य हैं। विकास कुमार के नाम पर उपराज्यपाल की मुहर लगने के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा गया और केंद्र ने भी उनके नाम की मंजूरी दे दी है। विकास कुमार आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग किया है और दिल्ली आईआईटी से उन्होंने एमटेक भी किया हुआ है। विकास दिल्ली मेट्रो से काफी लंबे समय से जुड़े रहे हैं और वह काफी अनुभवी भी हैं। 11 साल बाद दिल्ली मेट्रो में नए एमडी, ई श्रीधरन के बाद डीएमआरसी के तीसरे प्रबंध निदेशक होंगे। इसके बाद माना जा रहा है कि नए एमडी के पदभार संभालने के बाद दिल्ली मेट्रो फेज-4 के कार्यों में और तेजी आएगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।