संसद में विवादित टिप्पणी पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने BJP को घेरा, जानिए क्या कहा? - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

संसद में विवादित टिप्पणी पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने BJP को घेरा, जानिए क्या कहा?

हाल ही में खत्म हुए संसद के विशेष सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी चंद्रयान की सफलता पर लोकसभा में बोल रहे थे। इसी दौरान वह लोकतंत्र के मंदिर में बीएसपी सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने लगे। बता दें रमेश बिधूड़ी की अमर्यादित टिप्पणी के बाद से विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पूरी पार्टी पर ही सवाल उठाते हुए कई आरोप लगाए।
बीजेपी का असली रंग उजागर हो गया- महुआ
आपको बता दें महुआ मोइत्रा ने कहा, “समस्या बिधूड़ी नहीं है। समस्या यह है कि भाजपा ने एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है जहां उन्होंने ऐसी बातें खुले में कहना सामान्य बना दिया है। लोगों ने भाजपा का असली रंग देख लिया है। उन्हें शर्म आती है कि अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय को सदन में नफरत फैलाने वाले भाषण का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें खुशी है कि बीजेपी का असली रंग उजागर हो गया है.”
वीडियो वायरल होने के बाद से काफी विवाद बड़ा
दरअसल, दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से सदन में बहस के दौरान बसपा सांसद दानिश अली को अपमानजनक शब्द कहे गए थे।इसका वीडियो वायरल होने के बाद से काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वह संसद सदस्य के रूप में इस्तीफा दे देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।