Haryana Weather Update: शीतलहर से बढ़ा ठंड का प्रकोप, 21 जिलों में कोल्ड डे और धुंध का अलर्ट जारी

Haryana में शीतलहर से बढ़ा ठंड का प्रकोप, 21 जिलों में cold day और धुंध का अलर्ट जारी

Haryana Weather Update

उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे का दौर जारी है। हरियाणा (Haryana) में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है।साथ ही घना कोहरा लोगों को सता रहा है।बता दें मौसम विभाग ने हरियाणा के 21 जिलों में कोल्ड डे और धुंध का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं हरियाणा के पांच जिलों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है।

  • हरियाणा में मौसम कल से करवट लेगा
  • झमाझम बारिश के साथ गिरेंगे ओले
  • फिर शीतलहर बढ़ाएगी ठंडक
  • मौसम विभाग ने 21 जिलों में कोल्ड डे और धुंध का अलर्ट जारी

बूंदाबांदी के साथ ओले गिरने की भी संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि कल यानि 8 जनवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिससे उत्तरी राजस्थान और दक्षिणी पंजाब में दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इससे अरब सागर में भी नमी आने की संभावना है। इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रो में अधिक देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बूंदाबांदी के साथ-साथ एक दो जगह पर ओले गिरने की भी संभावना है।

2 5

अधिकतर क्षेत्रों में घनी धुंध छाए रहने की भी संभाव

बता दें मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश के अलर्ट के साथ-साथ धीमी गति से उत्तरपश्चिमी शीतलहर चलने की भी संभावना जताई है। जिससे हरियाणा के दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकेंगी तो रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।इसके साथ ही अधिकतर क्षेत्रों में घनी धुंध छाए रहने की भी संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश के उत्तर में चलने वाले शीतलहर से 11 जनवरी से फिर लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।