Hair Care: बाल कलर करने के बाद शैंपू लगाएं या नहीं, क्या है सही तरीका ?

बाल कलर करने के बाद शैंपू लगाएं या नहीं, क्या है सही तरीका ?

Hair Care

Hair Care: कुछ लोग अपना समय बचाने के लिए बालों को घर पर ही कलर कर लेते हैं, तो कई लोग बालों को कलर कराने के लिए सैलून जाना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार बालों को कलर कराते समय हम कुछ कॉमन मिस्टेक्स कर देते हैं, जिसके कारण बालों का कलर कुछ समय में ही उतरने लग जाता है. ऐसे में बालों के कलर को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आप कुछ टिप्स ट्राय कर सकते हैं।

Highlights

  • बाल कलर करने के बाद शैंपू लगाएं या नहीं
  • 99% लोगों में रहती है कंफ्यूजन
  • नें क्‍या है सही तरीका

बालों की किस तरह केयर करें

बालों पर कलर करने के बाद शैंपू लगाएं या नहीं? कलर के बाद बाल धोने का क्या है सही तरीका? क्या बरतें सावधानियां? ये सवाल अक्सर सभी के मन में आता है। दरअसल, आजकल बालों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। बालों में कलर करना इनमें से एक है। बालों को कलर कराने का ट्रेंड इन दिनों काफी छाया हुआ है। गर आप भी बालों को कलर कराने की सोच रहे हैं तो जरूरी है कि इससे जुड़ी जानकारी लें। क्योंकि, अगर आपने कोई भी गलती की तो बालों का रंग फेड या हल्का हो सकता है। ऐसे में ज्यादातर लोग कंफ्यूज होते हैं, कि बालों पर कलर लेने के बाद शैंपू करें या नहीं?

care2

शैंपू के इस्तेमाल से बचें

अक्सर कई लोग बालों पर कलर करने के बाद शैंपू से बाल धो देते हैं। ऐसा करने से बालों में मौजूद हेयर क्युटिकल कलर को लॉक नहीं कर पाते हैं। नतीजन आपके बालों का कलर जल्दी फेड होने लगता है।

care3

इतने दिन में करे शैंपू

यदि आपने भी बालों पर कलर किया है तो ध्यान रखें कि 72 घंटे यानी 3 दिनों तक बालों पर शैंपू करने से बचें। ऐसा करने से बालों में कलर लॉक हो जाएगा, जिससे अधिक दिनों तक बालों से कलर नहीं निकलेगा।

care4

ऐसे धोएं बाल

बालों में कलर लगाने के बाद हेयर वॉश के लिए सल्फेट फ्री शैंपू का ही इस्तेमाल करें। साथ ही बालों को पानी में मौजूद कैमिकल और क्लोरीन से बचाने के लिए फिल्टर वॉटर से बालों को धोएं।

care5

गर्म पानी से बचें

यदि आप चाहते हैं कि बालों का कलर लंबे समय तक चले तो गर्म पानी से बाल न धोएं। ऐसा करने से आपके बालों की नमी खत्म हो जाएगी। साथ ही बालों का कलर भी जल्दी उतर जाता है।

care6

कंडीशनर करें

बालों में कलर लगाने के बाद शैंपू करने से पहले बालों में कंडीशनर जरूर लगा लें। इससे आपके बालों का कलर और मॉइश्चर लॉक हो जाएगा। साथ ही कलर भी लम्बे समय तक नहीं छूटेगा।

care7

हीटिंग टूल्स बचें

care8

बालों में कलर यूज करने के बाद बालों पर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कम से कम करने की कोशिश करें। हीटिंग टूल्स लगाने से बालों का कलर फेड होने लगता है। साथ ही बालों को सूरज की किरणों से बचाने के लिए बाहर जाते समय कैप या स्कॉर्फ पहनना न भूलें।

आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।