कानपुर में इस SBI लॉकर में हुई चोरी, 20 तोला सोना हुआ गायब - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

कानपुर में इस SBI लॉकर में हुई चोरी, 20 तोला सोना हुआ गायब

उत्तर प्रदेश से एक चौंका देनेवाली घटना सामने आई है। कानपुर के रूरा स्थित स्टेट बैंक ऑफ ऑफ इंडिया के लॉकर से करीब 14 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि ये लॉकर 35 साल पुराना है।

दरसल पीड़िता माया देवी के मुताबिक, साल 2018 में उन्होंने अपने पति के साथ रूरा की एसबीआई बैंक में 4-5 सोने की ज्वैलरी रखी थी, जिसकी कीमत करीब 18 से 20 लाख रुपए थी। सबसे महंगी ज्वैलरी में 20 तोले की सोने की कमर पेटी थी, जिसको उन्होंने डिब्बे में रखकर लॉकर में रख दिया था। इसका डिब्बा अभी भी लॉकर में रखा हुआ है, जबकि कमर पेटी गायब हो गई है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता माया देवी ने बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगते हुए कहा कि जब वो बैंक लाकर का एग्रिमेंट रिन्यूअल कराने गयी तब उसे पता चला कि उसके बैंक के लॉकर में रखी ज्वैलरी में से उसकी 20 तोले सोने की ज्वैलरी गायब है। जिसके बाद उन्होंने थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाई। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

कौन है पीड़िता –
पीड़िता रूरा के कारी कलवारी गांव की रहने वाली 60 वर्षीय बुर्जुग माया देवी है,जिसका रूरा एसबीआई बैंक में कई साल पुराना लॉकर है। इस लॉकर को 35 साल पहले उनके ससुर मन्नी सिंह गौर संचालित करते थे.और अब वो संचालित कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।