AIUDF MLA का BJP पर हमला, Himanta Biswa Sarma को लेकर दिया ये बयान

AIUDF MLA का BJP पर हमला, Himanta Biswa Sarma को लेकर दिया ये बयान

रफीकुल इस्लाम

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक रफीकुल इस्लाम ने शुक्रवार को कहा कि बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए उनकी पार्टी प्रस्तावित विधेयक पर विधानसभा में चर्चा के लिए जोर देगी।  रफीकुल इस्लाम ने बीजेपी (BJP) और असम (Assam) के CM हिमन्त बिस्वा सर्मा (Himanta Biswa Sarma) पर निशाना साधते हुए एआईयूडीएफ विधायक ने कहा कि सरकार बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाकर एक विशेष समुदाय को निशाना बना रही है। राज्य में और भी कई मुद्दे हैं।

  • AIUDF के विधायक रफीकुल इस्लाम ने हिमन्त बिस्वा सर्मा पर साधा निशाना
  • बहुविवाह प्रतिबंध पर प्रस्तावित विधेयक पर विधानसभा में चर्चा पर देंगे जोर
  • बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाकर विशेष समुदाय को निशाना बना रही है बीजेपी-  रफीकुल इस्लाम

मीडिया से बात करते हुए, AIUDF नेता ने कहा, “हम इस पर चर्चा की मांग करेंगे। मुख्यमंत्री केवल बहुविवाह पर ध्यान केंद्रित करते हैं। जबकि राज्य में कई ज्वलंत मुद्दे हैं।”

फरवरी में पेश किया जाएगा विधेयक

इससे पहले, गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया था कि बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधेयक फरवरी में विधानसभा के समक्ष रखा जाएगा। CM ने बताया कि असम में लव जिहाद को रोकने के लिए विधेयक में एक धारा को भी शामिल किया जाएगा।

विधेयक पर मांगी थी जनता की राय

सरकार ने 21 अगस्त को एक नोटिस जारी कर विधेयकर पर जनता से राय मांगी थी। नोटिस में लोगों से 30 अगस्त तक लोगों से ई-मेल के जरिए विचार भेजने की गुजारिश की थी। सरकार को नोटिस के जवाब में विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों से 149 सुझाव मिले हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।