NIA ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश मामले में जम्मू में छह स्थानों पर ली तलाशी

NIA ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश मामले में जम्मू में छह स्थानों पर ली तलाशी

NIA

National Investigative Agency (NIA): राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की पाकिस्तान समर्थित साजिश मामले में जम्मू में छह स्थानों पर तलाशी ली। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

Highlights:

  • NIA ने जम्मू कश्मीर छह जगहों पर चलाया सर्चिंग अभियान
  • स्टिकी बम और आईडी बरामदगी मामले में चलाया सर्चिंग अभियान
  • कई संगठनों की मिले सबूत

 

बयान में कहा गया कि जम्मू और कश्मीर में ‘स्टिकी’ बम, आईईडी और छोटे हथियारों आदि के साथ हिंसक हमले करने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनकी स्लीपर सेल द्वारा साजिश रचने से संबंधित एक मामले में एनआईए की कई टीम द्वारा क्षेत्र के डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में व्यापक तलाशी ली गई।

आतंकियों से जुड़े कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज लगे हाथ

इसमें कहा गया है कि तलाशी में ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों, आम जनता के बीच रहने वाले आतंकियों के सहयोगियों, आतंकी संगठनों की नवगठित स्लीपर सेल के सदस्यों और सहयोगियों, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े उनके समर्थकों से संबंधित कई परिसर से डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई हैं।

Kashmir: NIA conducts multiple raids in Baramulla, targets terrorist  network – Firstpost

क्या था मामला ?

दरअसल, एनआईए NIA ने इन संगठनों के साथ-साथ उनकी नवगठित स्लीपर सेल द्वारा संचालित आतंकी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए 21 जून, 2022 को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इन आतंकी संगठनों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम), अल-बद्र, अल-कायदा आदि शामिल हैं। इन नवगठित स्लीपर सेल में रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर, मुजाहिदीन गजवात-उल-हिंद, जम्मू एंड कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स, कश्मीर टाइगर्स, पीएएएफ और अन्य शामिल हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 17 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।