आज आएगा Article 370 पर SC का फ़ैसला, इसपर क्या बोले JKPC के नेता?

आज आएगा Article-370 पर SC का फैसला, इस पर क्या बोले JKPC के नेता?

Sunil Dimple

सुप्रीम कोर्ट आज Article-370 को निरस्त करने के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगा। इसी बीच JKPC (Jammu and Kashmir People’s Conference) के नेता सुनील डिंपल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। बता दें कि शीर्ष अदालत ने मामले पर 16 दिनों तक दलीलें सुनने के बाद 5 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

हाइलाइट्स

  • सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा Article-370 पर अपना फैसला
  • स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा फैसला- सुनील डिंपल
  • 16 दिनों तक दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सुरक्षित किया था फैसला

जम्मू-कश्मीर में खुशी की लहर

मीडिया से बात करते हुए JKPC के नेता सुनील डिंपल ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच खुशी की लहर है। वे सभी न्याय मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 5 अगस्त, 2019 को जो असंवैधानिक कृत्य हुआ था, आज उस पर सुनवाई होगी। जम्मू-कश्मीर के लोग इस दिन को काला दिन कहते हैं और आज जो फैसला आएगा वह स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।”

5 जजों की बेंच करगी मामले की सुनवाई

गौरतलब है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत की पांच न्यायाधीशों वाली संवैधानिक पीठ आज फैसला सुनाएगी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के अपने फैसले के बचाव में कहा था कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले प्रावधान को निरस्त करने में कोई संवैधानिक धोखाधड़ी नहीं हुई थी।

वहीं याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने दलीलें  दी कि अनुच्छेद 370 अब अस्थायी प्रावधान नहीं है। जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा के विघटन के बाद इसे स्थायित्व मिल गया है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।