Uttarpradesh: पुलिसकर्मी ने राउडी स्टाइल में बनाई रील, विभाग एक्शन में

Uttarpradesh: पुलिसकर्मी ने राउडी स्टाइल में बनाई रील, विभाग एक्शन में

वायरल वीडियो

हमारे आस पास आजकल हर कोई रील बनाता दिखता है। इस भीड़ में अब पुलिसकर्मी भी शामिल हो चुके हैं। वर्दी में रील बनाने पर कर्रवाही के बाद भी पुलिसकर्मीयों की ऐसी रील लगातार सामने आती रहती हैं। उत्तप्रदेश में बदांयू के सिविल लाइन्स थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी की रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विडियो वायरल होने के बाद से विभाग में हड़कंप मचा गया है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पुलिसकर्मी की दो रील वायरल हुई हैं।

  • पुलिसकर्मी की रील सोशल मीडिया पर वायरल
  • वायरल होने के बाद से विभाग में हलचल
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दो रील वायरल

‘हवाई जहाज तो कभी उड़ाया नहीं, आदमी उड़ाता हूँ’

मौजूद जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी सोविंदर का एक इंस्टाग्रांम एकाउंट है। अपने एकाउंट पर सोविंदर ने कई सारे रील्स अपलोड कर रखे हैं। इसमें से कई रील वर्दी में बना कर अपलोड किए गए हैं। सिपाही की जो रील वायरल हो रही है उसमें बैकग्रआउंड में ‘हवाई जहाज तो कभी उड़ाया नहीं, आदमी उड़ाता हूँ।’ साउंड दिया गया है।

दूसरे वीडियो में मूछों को ताव देता दिखा पुलिसकर्मी

वहीं दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी मूछों को ताव देता दिख रहा है। बैकग्राउंड में पुलिस वालों से न दोस्ती अच्छी न दुश्मनी साउंड बज रहा है। सूत्रों के मुताबिक दोनों ही वीडियो ऑन ड्यूटी बनाए गए हैं। वायरल वाडियो को लकर लोंगों के रिएक्शन भी सामने आए हैं। लोगों का कहना है कि वर्दी पहन कर रील बनाना गलत है। वहीं वीडियो के वायरल होते ही विभाग ने एक्शन में आते हुए पुलिसकर्मी के खिलाफ जाँच बैठा दी है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।