जम्मू, उधमपुर और कटरा से छूटने वाली ट्रेनों में अगले 48 घंटों तक टिकट जांच में ढिलाई - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

जम्मू, उधमपुर और कटरा से छूटने वाली ट्रेनों में अगले 48 घंटों तक टिकट जांच में ढिलाई

रेलवे ने जम्मू, उधमपुर और कटरा से छूटने वाली ट्रेनों में अगले 48 घंटों तक टिकट जांच में ढिलाई बरतने का निर्णय किया है । सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रेलवे ने जम्मू, उधमपुर और कटरा से छूटने वाली ट्रेनों में अगले 48 घंटों तक टिकट जांच में ढिलाई बरतने का निर्णय किया है । सूत्रों ने यह जानकारी दी। 
सूत्रों के अनुसार इससे सैकड़ों यात्रियों खास कर अमरनाथ श्रद्धालुओं को बिना आरक्षित टिकटों के जम्मू कश्मीर को छोड़ने में मदद मिलेगी । राज्य प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी है । 
सूत्रों ने बताया, ‘‘रेलवे ने जम्मू एवं कटरा स्टेशनों से निकलने वाली ट्रेनों में ज्यादा टिकट जांच नहीं करने का निर्णय किया है। आप कह सकते हैं इसमें उदारता बरती जाएगी ।’’ 
उन्होंने बताया, ‘‘यात्रियों को आसानी से उनकी यात्रा पूरी करने के लिए रेलवे टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों की ओर से सभी सहायता मुहैया कराएगा। उधमपुर स्टेशन पर भी इसका पालन किया जाएगा।’ 
इससे एक दिन पहले रेलवे ने घोषणा की थी कि राज्य की ओर जाने वाली और राज्य से आने वाली ट्रेनों में टिकट रद्द करवाने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा । 
इससे पहले एयर इंडिया ने भी श्रीनगर जाने और आने वाली उड़ानों के टिकट रद्द कराने पर लगने वाले शुल्क को माफ करने का ऐलान किया था । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।