'घर से बेदखल कर दिए गए लोगों के बारे में क्या कहना', अकबरुद्दीन ओवैसी का MNS चीफ पर हमला - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

‘घर से बेदखल कर दिए गए लोगों के बारे में क्या कहना’, अकबरुद्दीन ओवैसी का MNS चीफ पर हमला

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैं यहां किसी को जवाब देने आया नहीं हूं, ना ही किसी को बुरा कहने। तुम्हारी औकात नहीं है कि मैं जवाब दूं, मेरा तो एक सांसद है और तुम तो बेघर हो, तुम लापता हो।’

हैदराबाद से विधायक और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने MNS चीफ का नाम लिए बिना कहा कि “जो भी कुत्ता भौंकता है उसे भौंकने दो।हम डरते नहीं हैं”।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गुरुवार को रैली को सम्बोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैं यहां किसी को जवाब देने आया नहीं हूं, ना ही किसी को बुरा कहने। तुम्हारी औकात नहीं है कि मैं जवाब दूं, मेरा तो एक सांसद है और तुम तो बेघर हो, तुम लापता हो, तुम्हे घर से बेदखल किया गया है। मैं तो यह कहूंगा कि जो भी कुत्ता भौंकता है उसे भौंकने दो।’

महाराष्ट्र : जालना में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान पत्थरबाजी, पुलिस फायरिंग में एक घायल

छोटे ओवैसी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ‘हम उन लोगों को जवाब क्यों दें जो स्वीकार किए जाने के लायक भी नहीं हैं? मैं जवाब जरूर देने आऊंगा एक दिन, आम और खास के मैदान पर अकबरुद्दीन ओवैसी लड़ेगा, अपने पसंदीदा जगह और पसंदीदा समय, तुम्हारी पसंदीदा जगह पर नहीं, जगह और समय मैं तय करूंगा।’
उन्होंने आगे कहा मुल्क में नफरत की बातें की जा रही हैं, लेकिन वह नफरत से नहीं बल्कि मोहब्बत से जवाब देंगे। देश में अजान की बात हो रही है, लिंचिंग और हिजाब की बात हो रही है, तो डरना नहीं चाहिए बस मुसलमानों को एक साथ इकट्ठा खड़े होने की जरूरत है।
गौरतलब है कि AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी का ये बयान ऐसे वक़्त पर आया है, जब देश में लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा और नमाज को लेकर विवाद जारी है। इस बीच ओवैसी का ये बयान आग में घी डालने का काम करने वाला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।