चंपई कैबिनेट का विस्तार, हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने ली मंत्रिपद की शपथ

चंपई कैबिनेट का विस्तार, हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने ली मंत्रिपद की शपथ

champai cabinet

Champai Cabinet: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कैबिनेट के नए सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान रांची राज भवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में रामेश्वर उरांव को सबसे पहले पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। दरअसल दीपक बिरुवा, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन,  बन्ना गुप्ता, बादल, बेबी देवी और हफीजुल हसन अंसारी को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।

Highlights:

  • चंपई कैबिनेट का विस्तार, हेमंत सोरेन के भाई वसंत सोरेन ने ली मंत्रिपद की शपथ
  • जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी-माले गठबंधन सरकार चलाने में महत्वपूर्ण
  • चंपाई सोरेन कैबिनेट में जेएमएम कोटे से गढ़वा विधायक…

जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी-माले गठबंधन सरकार चलाने में महत्वपूर्ण

वहीं, हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को मंत्री के रूप में शपथ दिए जाने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी-माले गठबंधन सरकार चलाने में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।

चंपाई सोरेन कैबिनेट में जेएमएम कोटे से गढ़वा विधायक…

बता दें कि चंपाई सोरेन कैबिनेट में जेएमएम कोटे से गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, मधुपुर विधायक हफीजुल हसन अंसारी और डुमरी विधायक बेबी देवी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वहीं, कांग्रेस कोटे से तीन विधायकों रामेश्वर उरांव (लोहरदगा), बन्ना गुप्ता (जमशेदपुर पश्चिमी) और बादल (जरमुंडी) को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही कांग्रेस कोटे के तीनों विधायक पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार में भी मंत्री थे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + seven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।