Chhattisgarh : सुकमा में सेना ने चार नक्सलियों की किया ढेर

Chhattisgarh : सुकमा में सेना ने चार नक्सलियों की किया ढेर

Chhattisgarh  छत्तीसगढ़ के सूकमा में सेना और नक्सलियों के बीच संघर्ष जारी है। सेना के अनुसार ये सुरक्षाकर्मी नियमित गश्त पर थे। गश्त के दौरान सुरक्षाबलों के कर्मियों की नज़र नक्सलियों पर गई। उसी के साथ वहा पर भीषण गोली – बारी शुरू हो गई। गोलीबारी में कम से कम तीन से चार नक्सली बारे गए।

Highlights

  • जारी मुठभेड़ पर कड़ी नजर
  • घटनास्थल पर नक्सलियों घेरने का प्रयास
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले

नियमित गश्त के दौरान शुरू हुई मुठभेड़

अपराधियों और सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के जिला रिजर्व समूह (डीआरजी) और सीआरपीएफ की दूसरी और 111वीं बटालियन की संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी हुई। बल गोगुंदा क्षेत्र में नियमित गश्त और तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी उनकी नजर नक्सलियों पर पड़ी और उनके साथ भीषण गोलीबारी हुई। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ के डीआइजी अरविंद राय ने कहा कि वे अभी भी जारी मुठभेड़ पर कड़ी नजर रख रहे हैं और घायल नक्सलियों को घटनास्थल पर घेरने का प्रयास किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले

इस बीच, शनिवार को सीएम साई ने पीएम मोदी से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की और उन्हें पिछले महीने विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। अपनी यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से उनके आवास पर मुलाकात भी की। उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।