अवैध बूचड़खाना पकड़ा, पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

अवैध बूचड़खाना पकड़ा, पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड टीम ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर में छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर अवैध बूचड़खाना पकड़ा है।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड टीम ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर में छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर अवैध बूचड़खाना पकड़ा है। मौके से टीम ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से मांस और औजार मिले हैं। टीम के उपनिरीक्षक शरद सिंह की शिकायत पर पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ नमाजद मुकदमा दर्ज कराया है।
रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गोविंदपुर गांव में अवैध रूप से बूचड़खाना चल रहा हैं। उत्तराखंड गोवंश सरंक्षण स्क्वॉयड टीम ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस आने की भनक लगते ही आरोपी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने मौके से करीब 120 किलो मांस और छूरे, कुल्हाड़ी तराजू, बाट, बरामद किए। चार पशुओं को मुक्त कराकर गोशाला भिजवाया है। रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि पुलिस ने उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड टीम के उपनिरीक्षक शरद सिंह की शिकायत पर अनीश पुत्र उमर, उमर पुत्र अनीस सलेमपुर एंव इकराम पुत्र इश्लाम निवासी गोविंदपुर के खिलाफ गोकशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। टीम उपनिरीक्षक शरद सिंह, राजेन्द्र रावत, आशीष कुमार, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, आदि शामिल रहे। पुलिस की पकड़ में तीनों आरोपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।