West Bengal : वरिष्ठ तृणमूल नेता तापस रॉय ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

West Bengal : वरिष्ठ तृणमूल नेता तापस रॉय ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक तापस रॉय ने पार्टी व विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि तापस रॉय भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, तापस रॉय के साथ टीएमसी के और भी नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका होगा।

Highlights 

  • वरिष्ठ तृणमूल नेता तापस रॉय ने विधायक पद से दिया इस्तीफा  
  • ममता बनर्जी और टीमएसी से काफी खफा 
  • इस्तीफा देने के बाद तापस रॉय का बयान  

तापस रॉय ममता बनर्जी और टीमएसी से काफी खफा

बताया जा रहा है कि तापस रॉय ममता बनर्जी और टीमएसी से काफी खफा हैं। हाल ही में उन्होंने ममता बनर्जी के खिलाफ अपना गुस्सा भी व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि जब प्रवर्तन निदेशायलय (ED) का मुझ पर छापा पड़ा तब ममता बनर्जी ने उनका समर्थन नहीं किया था और सांत्वना भी नहीं दी थी।

इस्तीफा देने के बाद तापस रॉय का बयान

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद तापस रॉय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया क्योंकि मुझे लगा कि इस पार्टी में मेरा सम्मान नहीं है, कई बार ऐसी परिस्थितियां आईं जब मुझे यह ऐसा महसूस हुआ। उन्होंने कहा, 12 जनवरी को ईडी की टीम मेरे घर पहुंची थी, घटना हुए कई दिन हो गए लेकिन पार्टी से कोई सहानुभूति या सहयोग नहीं मिला। उन्होंने कहा, TMC अब मेरे लिए नहीं है। मैं जहां भी देखता हूं, इस पार्टी में भ्रष्टाचार है। यह ठीक नहीं है कि अपराध कोई और करे और सजा बाकियों को मिले। मैं कई तरह के विवादों का सामना कर रहा हूं और काफी समय से विधानसभा नहीं गया। पार्टी के कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं हो रहा था और आज मैंने इस्तीफा दे दिया है। आगे क्या करूंगा इसके बारे में अभी तक कुछ तय नहीं किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।