झारखंड : कॉलेज छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में तीन गिरफ्तार - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

झारखंड : कॉलेज छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में तीन गिरफ्तार

झारखंड के चाईबासा जिले के किरिबुरू में एक कॉलेज छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पीड़िता की थाने में लिखित शिकायत की थी कि वह ओडिशा में पढ़ाई कर रही थी, तब एक युवक के साथ उसका प्रेम संबंध विकसित हो गया। बाद में किन्हीं वजहों से उससे संबंध खत्म हो गया, लेकिन युवक ने निजी क्षणों के आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की।
उसने और उसके साथ दोस्तों ने यह वीडियो कई लोगों के पास भेज दिया। इससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा और इज्जत पर गहरा आघात पहुंचा है।

Screenshot 2 7

आत्महत्या का विचार

समाज में बदनामी के डर से उसके मन में आत्महत्या का विचार आ रहा है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के बाद तीन आरोपियों कान्हा मुखी, दिनेश दास उर्फ राजू एवं शुभम प्रसाद को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।