Punjab News: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, दिल्ली में खालिस्तान समर्थक प्रभप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, दिल्ली में खालिस्तान समर्थक प्रभप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार

Punjab News

Punjab News: पंजाब पुलिस के हाथ एक और कामयाबी लगी है। दिल्‍ली एयरपोर्ट से केजेडएफ का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि पिछले कई सालों से आरोपित विदेश की धरती से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। प्रभप्रीत सिंह भारत में आतंक फैलाने के लिए कनाडा अमेरिका जर्मनी इत्यादि देशों में बसे खालिस्तानी समर्थकों से फंड भी बटोर रहा था।

पंजाब की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल

पंजाब की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली है। आतंकवाद के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम के दौरान एसएसओसी अमृतसर ने जर्मनी में रहने वाले प्रभप्रीत सिंह सिद्धू को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि 2020 में SSOC अमृतसर में गुप्त सूचना मिली थी कि खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स का कट्टरपंथी जगदीश सिंह भूरा पंजाब में कुछ शख्सियतों को निशाना बनाना चाहता है। इसी सूचना के बाद पुलिस लगातार इनकी हर चाल पर नजर रखे हुए थी।

punjab2 3

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, कि सूचना के आथार पर लगातार पंजाब पुलिस इन कट्टरपंथियों पर नजर जमाए हुए थीं। पंजाब के नामी शख्सियतों को निशाना बनाने के लिए कट्टरपंथी जगदीश सिंह भूरा इस काम को अंजाम देने के लिए भारत में अपने साथियों हथियार और फाइनेंशियल मदद दी थी। पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मॉड्यूल के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से बड़ी मात्रा में असला बारूद बरामद किया गया था।

punjab3 2

पूछताछ में हुआ खुलासा

गिरफ्तार किए गए गुर्गों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह वांछित कट्टरपंथी जगदीश सिंह भूरा और उसके करीबी प्रभप्रीत सिंह के इशारों पर काम को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल, और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था। DGP ने बताया कि प्रभप्रीत सिंह जर्मनी में छिपकर बैठा था। उसे गिरफ्तार करने के लिए ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन नई दिल्ली के जरिए उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

भागता फिर रहा था प्रभप्रीत सिंह

एसएसओसी अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि प्रभप्रीत सिंह 2017 में वैध वीजा पर पोलैंड गया था जहां से वह 2020 में सड़क के रास्ते जर्मनी चला गया। जर्मनी में प्रभप्रीत ने राजनीतिक शरण लेने के लिए आनेदन भी किया था। जर्मनी में रहते हुए प्रभप्रीत बेल्जियम स्थित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के जगदीश सिंह भूरा के संपर्क में आया और देश विरोधी साजिशों में शामिल हो गया. प्रभप्रीत लोगों को निशाना बनाने के लिए भारत में गुर्गों को पैसे और हथियार मुहैया कराता था। प्रभप्रीत को कोर्ट में पेश के बाद 15 अप्रैल तक की रिमांड पर भेजा गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।